back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Indian Student Killed in Ukraine: यूक्रेन का जख्म, रिसते लहू की गंध पहुंची India, खरकीव में भारतीय छात्र की मौत, रूसी हमले की यह टीस सह ना सकेगा भारत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत (Indian Student Killed in Ukraine) हो गई है। इस तरह से रूस के हमले ने भारत को भी जख्म दे दिया है। यूक्रेन युद्ध में पहले भारतीय नागरिक के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र नवीन कुमार (Naveen Kumar) है। वह कर्नाटक के  चलागेरी का रहने वाला था। फिलहाल यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था। उसकी उम्र 21 साल बताई गई है।

देखिए VIDEO सीधा यूक्रेन बार्डर से Deshaj Times Tv Live : ऑपरेशन गंगा के सहारे वतन लौट रहे लोगों की जुबानी, Deshaj Times Tv पर EXCLUSIVE

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि खरकीव स्थित गर्वनर हाउस पर सुबह 7 बजे के करीब जब कई छात्र खाने के लिए लाइन में लगे हुए थे, उसी दौरान हमला हुआ और नवीन की मौत हो गई।

Indian Student Killed in Ukraine: यूक्रेन का जख्म, रिसते लहू की गंध पहुंची India, खरकीव में भारतीय छात्र की मौत, रूसी हमले की यह टीस सह ना सकेगा भारत
Indian Student Killed in Ukraine: यूक्रेन का जख्म, रिसते लहू की गंध पहुंची India, खरकीव में भारतीय छात्र की मौत, रूसी हमले की यह टीस सह ना सकेगा भारत

देखिए VIDEO सीधा यूक्रेन बार्डर से Deshaj Times Tv Live : ऑपरेशन गंगा के सहारे वतन लौट रहे लोगों की जुबानी, Deshaj Times Tv पर EXCLUSIVE

खरकीव में सुबह जिस गर्वनर हाउस को रूस की सेना ने उड़ाया, उसी के पास नवीन खड़े थे। नवीन खरकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल के फोर्थ ईयर के छात्र थे। एक फोन उनके पास था, जिसके जरिए उनकी पहचान हुई।

आज सुबह ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को जल्द से जल्द राजधानी कीव छोड़ने को कहा था। इसके बाद से ही लगने लगा था कि कीव में हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं और वहां भीषण हमले हो सकते हैं। रूस की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के वीडियो भी सामने आए। भारतीयों में भी टेंशन बढ़ती जा रही थी और दोपहर बाद रूसी हमले में भारतीय छात्र के मारे जाने की दुखद खबर आई।

देखिए VIDEO सीधा यूक्रेन बार्डर से Deshaj Times Tv Live : ऑपरेशन गंगा के सहारे वतन लौट रहे लोगों की जुबानी, Deshaj Times Tv पर EXCLUSIVE

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यूक्रेन के खरकीव में आज सुबह हुए भीषण हमले में एक भारतीय स्टूडेंट (Indian Died in Kharkiv) की मौत की पुष्टि की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम गहरे दुख के साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह खरकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

इससे पहले जो जानकारी आई थी उसके मुताबिक यूक्रेन के शहर खारकीव में रूसी सेना ने सेंट्रल स्क्वायर में मौजूद क्षेत्रीय राज्य प्रशासन भवन को उड़ा दिया है। इस हमले में छह लोग जख्मी हुए हैं। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। यह बच्चा भारतीय छात्र है। यह छात्र नवीन कुमार है। वह बेंगलुरू के रहने वाले इस 20 वर्षीय छात्र के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार छात्र ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहा था। तभी रुसी मिसाइल से हमला हुआ और इसी में छात्र की मौत हो गई है।

देखिए VIDEO सीधा यूक्रेन बार्डर से Deshaj Times Tv Live : ऑपरेशन गंगा के सहारे वतन लौट रहे लोगों की जुबानी, Deshaj Times Tv पर EXCLUSIVE

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि बड़े दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

एक अन्य ट्वीट में बागची ने कहा
कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की मांग कर  रहे हैं। खारकीव और संघर्ष वाले अन्य इलाकों में मौजूद अपने छात्रों और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है।

देखिए VIDEO सीधा यूक्रेन बार्डर से Deshaj Times Tv Live : ऑपरेशन गंगा के सहारे वतन लौट रहे लोगों की जुबानी, Deshaj Times Tv पर EXCLUSIVE

इससे पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से ऐडवाइजरी जारी की गई थी कि तुरंत कीव शहर को छोड़ दें। रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है। अब भी रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है, रूसी जवान अब कीव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बताए जा रहे हैं। दोनों लगातार एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत के विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है और उनसे तुरंत खारकीव और बाकी शहरों में रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकलने देने की मांग उठाई है। बताया गया है कि रूस और यूक्रेन में भारत के राजदूत भी लगातार सरकार से बात कर भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की कोशिश कर रहे हैं।

देखिए VIDEO सीधा यूक्रेन बार्डर से Deshaj Times Tv Live : ऑपरेशन गंगा के सहारे वतन लौट रहे लोगों की जुबानी, Deshaj Times Tv पर EXCLUSIVE

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें