back to top
9 अक्टूबर, 2024
spot_img

दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

राजस्थान के कोटा में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां बरात ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है।

 

कोटा कोटा शहर में चंबल के नयापुरा पुलिया पर रविवार अलसुबह साढ़े चार बजे दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गई। सभी कार में सवार होकर बारात लेकर चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन की ओर जा रहे थे।

कार में सवार कुल नौ लोगों की मौत 
रिपोर्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5.30 बजे निकल कर उज्जैन ( मध्यप्रदेश) बरात ले कर जा रहे थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई। कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वार कार को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद ही राहत कार्य शुरू हो पाया।

दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत
दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत

पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है, पुलिस की टीम अभी भी जांच कर रही है कहीं कोई और कोई व्यक्ति तो कार में सवार नहीं था। सभी शवों को MBS अस्पताल में रखा गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार हादसे पर अफसोस प्रकट किया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है, उन्होंने प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं हर सहयता की जाए।

हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शोक संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ें : दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने Darbhanga Triple Murder Case जांच के लिए गठित SIT को बताया मजाक, कहा-10 मिनट की बिजली कट की भी हो हाईकोर्ट के रिटायर जज से जांच 

पुलिस के अनुसार चौथ का बरवाड़ा निवासी किशन गोपाल के बड़े बेटे अविनाश की शादी उज्जैन में तय हुई थी। रविवार को दूल्हा-दुल्हन के फेरे की रस्म होनी थी। परिवार में शादी की खुशियां थी। शनिवार को बारात चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन के लिए रवाना हुई। दूल्हा अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ कार में सवार होकर रवाना हुआ था तथा माता-पिता अन्य रिश्तेदारों को लेकर बस से रवाना हुए।

दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत
दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत

दूल्हे के साथ उसके दोस्त व काका-मामा के लड़के कार में सवार थे। चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जाते समय कोटा में चंबल की छोटी पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इससे कार में सवार दूल्हा सहित सभी बाराती चम्बल नदी में डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

नगर निगम का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एक के बाद एक चंबल नदी से नौ लोगों के शव बाहर निकाले गए। इसमें दूल्हा भी था। सबसे पहले दूल्हे अविनाश का शव पानी से बाहर निकाला गया। उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : दरभंगा तिहरा हत्याकांड : MSU के अनशनकारी सेनानियों ने कहा, जिस पुलिस प्रशासन पर खुद सवाल उठ रहे हैं, वह पुलिस खुद क्या जांच करेगी! 

दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत
दूल्हे को ले जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत

मृतकों में दूल्हा अविनाश (23) पुत्र किशनलाल, केशव (30) पुत्र किशन गोपाल, इस्लाम खान (35) पुत्र मोहम्मद हुसैन, कुशाल (22) पुत्र राजेश कुमार, शुभम (23) पुत्र ज्ञानचंद, राहुल (25) पुत्र रामबाबू, रोहित (22) पुत्र घनश्याम, विकास (24) पुत्र दिलीप और मुकेश (35) पुत्र भंवरलाल हैं।

अस्पताल में मचा कोहराम
एक के बाद एक शवों को एमबीएस अस्पताल लाना शुरू किया गया। हादसे की सूचना पर सीनियर डॉक्टर व रेजीडेंट डॉक्टरों की टीम भी अलर्ट पर रही। अस्पताल में कोहराम सा मच गया। कार हादसे के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घटना को दुखद बताते हुए शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट कर हादसे पर दुख प्रकट किया।

उन्होंने लिखा कि कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर होने से उन्होंने तुरंत अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर घटना की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। इन लोगों की बात सुबह अपने परिजनों से किसी होटल पर चाय पीते समय हुई थी। उसी के बाद यह हादसा हो गया। केशोरायपाटन से होते हुए बूंदी रोड से इन लोगों ने कोटा शहर में प्रवेश किया था। चंबल की रियासतकालीन बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से गुजर रहे थे। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

जरूर पढ़ें

DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में ‘उपद्रवियों पर शिकंजा’, SDM शशांक राज का सख्त फरमान: ‘गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के...

Darbhanga के लहेरियासराय में ललिया देवी का नेटवर्क ब्रेक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी — 57 लीटर बियर और 77 लीटर फ्रूटी शराब seize

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर मोहल्ले...

Darbhanga Police का ‘नशे पर प्रहार’, नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त, 3 गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें