जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (lalan-singh-announced-in-delhi) ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के जींद में भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला (omprakash-chautala-rally-in-jind) की ओर से 25 सितंबर को अपने पिता चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव केसी त्यागी (jdu-general-secretary-kc-tyagi) शामिल होंगे।
जाति आधारित जनगणना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सर्वदलीय नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और अब इस बारे में कोई भी फैसला प्रधानमंत्री को लेना है।
उन्होंने कहा कि जदयू राजग (एनडीए) में है और मजबूती के साथ है। जींद में जो समारोह है, वह देवीलाल जी की जयंती (haryana) पर है। तीसरा मोर्चा या चौथा मोर्चा…इससे कोई लेना देना नहीं है। केसी त्यागी जयंती समारोह में शामिल होंगे।
वहीं ललन सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिहार के विभिन्न इलाकों में बोले जाने वाली भोजपुरी और मगही भाषा को झारखंड की भाषा मानने से इंकार करने पर आड़े हाथों लिया और कहा कि हर किसी को देश के किसी भी हिस्से में रहने का अधिकार है।