सहरसा सौर बाजार थाना क्षेत्र के सीलेट भरना गांव में रविवार को पक्की सड़क पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक पार्सल कंटेनर, एक बोलेरो पिकअप, एक टेंपो,तीन मोटरसाइकिल सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय एजाज, सर्किल इंस्पेक्टर राजमणि, सुधाकर कुमार, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार अन्य पुलिस जवान सहयोग से हरियाणा निर्मित इंपीरियल ब्लू 180 रॉयल चैलेंज 375, आर एस 750 एमएल 271 पेटी कुल मात्रा 2400 लीटर शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
इस क्रम में पुलिस ने एक ट्रक, तीन मोटरसाइकिल,एक पिकअप भान जो लूटी गई हैं तथा एक टैम्पो को भी बरामद किया गया है।साथ ही इस अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में सौर बजार थाना कांड संख्या 22/22 दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।