back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

कालका-शिमला ट्रैक पर बेपटरी हुई रेल कार, 2 ट्रेनें कैंसिल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक रेल कार पटरी से उतर गई। रविवार दोपहर हुए इस हादसे में रेल कार में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। इससे रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक रेल कार बेपटरी हो गई। रविवार को इसकी वजह से दो ट्रेनें भी कैंसिल हो गईं। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे कालका से शिमला आ रही रेल कार अचानक तारा देवी और सोघी रेलवे ट्रैक के पास बेपटरी हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 11 यात्री सवार थे।

रेलवे पुलिस के अनुसार कालका से शिमला आ रही रेल कार संख्या 72451 तारादेवी के समीप पटरी से उतर गई। उस समय रेल कार में पांच पर्यटक सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

इस हादसे में ट्रेन पर सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ट्रैक पर फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और ट्रैक को ठीक करने का कार्य जारी है। जल्द ही रेल यातायात चालू हो जाएगा। ट्रेन यहां बेपटरी क्यों हुई? इसकी जांच की जा रही है।

रेलवे स्टेशन शिमला के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि रेल कार अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई लेकिन इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। फिलहाल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है। रेलवे ट्रैक बहाल होते ही ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू कर दी जाएगी।

कालका-शिमला रेल ट्रैक विश्व धरोहर में शामिल है। यहां आधा दर्जन ट्रेनों की आवाजाही होती है। रेल कार विशेष बुकिंग पर चलती है। इसमें अधिकतर पर्यटक ही सफर करते हैं। पर्यटन सीजन में सैलानी इस ट्रैक से सफर कर प्रकृति के मनोरम दृश्यों का नजारा लेते हैं। इस हैरिटेज ट्रैक पर यह रेल कार काफी समय से चल रही है। रेल कार की रफ्तार ज्यादा नहीं होती, इस कारण पटरी से उतरने के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया।

बीते वर्ष सितंबर माह में भी रेल कार सोलन जिले के कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। हालांकि उस दौरान भी कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें