back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 5, 2026

रेलवे का बड़ा फैसला, अब पार्सल और लगेज बुकिंग पर मिलेगी रियायत, Darbhanga के मखाने को मिलेगी 30% तक Concession

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

रेलवे का बड़ा फैसला आया है। इससे यात्रियों समेत मिथिलांचल खासकर, दरभंगा, सहरसा, मधुबनी के यात्रियों के साथ व्यापारियों को खासी सुविधा मिलने जा रही है। अब पार्सल और लगेज बुकिंग पर सीधे तौर पर रियायत मिलेगी। इससे Darbhanga के मखाने को 30% तक Concession मिलने की संभावना है। वहीं, सहरसा के पार्सल बुकिंग में रियायत मिलने से मक्का लदान में कोसी क्षेत्र के व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही मखाना को भी बाहर भेजने वाले व्यापारियों को इससे फायदा मिलना तय माना जा रहा है। सहरसा से गंगजला और अन्य रेलवे स्टेशनों से प्रत्येक साल काफी मात्रा में मक्का बाहर भेजी जाती है। कोसी इलाके में मक्का की उपज अधिक होती है। इस मक्का को बड़े पैमाने पर नेपाल, बांग्लादेश, अमृतसर, दिल्ली, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश आदि दूर प्रदेशों एयर विदेशों में भेजी जाती हैं। अब ट्रेनों से इसका सीधा लाभ मिलेगा।

- Advertisement -

रेलवे सूत्रों के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे ने पार्सल यातायात को आकर्षित करने के लिए इसके भाड़े में भारी कटौती किया है। इसके लिए नई दर को लागू कर दी गई है। ट्रेनों में लैगेज दर स्टैंडर्ड स्केल से 30% की कटौती की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी रेल से अपने सामग्री का परिवहन कर सके।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  West Bengal Election Commission News: बंगाल में वोटर लिस्ट कैंप में सुरक्षा चूक, EC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, DG को फटकार!

इसके तहत ट्रेनों को भी वर्तमान पार्सल स्केल से एक स्केल नीचे किया गया है। जो कि व्यापारियों के हित में होगा। सब कुछ ठीक रहा तो गरीब रथ और पुरवइया एक्सप्रेस में भी यह सुविधा लागू की जाएगी।

पार्सल बुकिंग में रियायत मिलने से मक्का लदान में कोसी क्षेत्र के व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। साथ ही मखाना को भी बाहर भेजने वाले व्यापारियों को इससे फायदा मिलना तय माना जा रहा है। खास बात यह कि पूर्व मध्य रेलवे ने पार्सल बुकिंग में पूर्व मध्य रेलवे के कुल 110 ट्रेनों में भी रियायत की सुविधा शुरू की है।

ट्रेनों में उक्त सुविधा लागू किए जाने से छोटे स्तर के किसान और छोटे व्यापारियों को काफी फायदा पहुंचने जा रहा है। खासकर कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के इलाके में मखाने की बहुतायत खेती होती है। उत्पादित मखाने को यहां के व्यापारी खरीद कर ट्रेनों के माध्यम से जहां देश के कोने-कोने तक पहुंचाते हैं।

वहीं विदेशों में भी मखाने की पहुंच होती है। ऐसे में ट्रेनों से माल को भेजने के भाड़े में 30% रियायत देने से मखाना व्यापारियों को इससे काफी मुनाफा होने जा रहा है। अच्छी बात है कि 30% भाड़े में रियायत मिलने वाले अधिकतर ट्रेन कोसी क्षेत्र में चल रही है। जहां यह सुविधा दी गई है। सहरसा जंक्शन से लंबी दूरी से लेकर लोकल एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे ने यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  Shamli News: जंजीरों में बंधा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कार्रवाई पर आत्महत्या की धमकी! झिंझाना में मचा हड़कंप

फिलहाल इसकी शुरूआत कर दी गई है। 14 ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इनमें- ट्रेन संख्या – 22914 सहरसा बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ,ट्रेन संख्या-02563 सहरसा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या – 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या-12567 सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या

यह भी पढ़ें:  Mumbai Municipal Elections: उद्धव-राज ठाकरे का 'वचन नामा' जारी, 'मराठी मानुष' के लिए वादों की बौछार

2568 पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस ,ट्रेन संख्या-15279 सहरसा आनंद विहार पुरवइया एक्सप्रेस,ट्रेन संख्या- 15529 सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस,ट्रेन संख्या-15531 सहरसा अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, ट्रेन

संख्या-13169 सहरसा सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या-13170 सहरसा सियालदह हाटे बजारे एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या-13205 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या – 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस में सुविधा दी गई है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

AI Legal Assistant: अब व्हाट्सऐप पर पाएं मुफ्त कानूनी सलाह, ‘न्याय सेतु’ की लॉन्चिंग से नया युग शुरू

AI Legal Assistant: भारत में अब कानूनी सलाह पाना हुआ बेहद आसान! सरकार ने...

आपका आज का राशिफल: 05 जनवरी 2026 – एक दिव्य दृष्टि

Aaj Ka Rashifal: ब्रह्मांड की असीम ऊर्जाओं और ग्रहों के सूक्ष्म स्पंदनों का गहन...

Aaj Ka Panchang 05 जनवरी 2026: सोम-पुष्य योग का दुर्लभ संयोग, शुभ कार्यों के लिए स्वर्णिम अवसर

Aaj Ka Panchang: सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से...

रियलमी P4x 5G: कम दाम में शानदार Gaming Smartphone, Flipkart पर धमाकेदार डील!

Gaming Smartphone: आज के दौर में जहां हर युवा एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें