नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव और पुडुचेरी की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सभी सीटों पर छह अक्टूबर को चुनाव होगा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
आयोग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार पुडुचेरी से एन गुकुलाकृष्णनन का कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।
वहीं, पश्चिम बंगाल से मानस रंजन भुनिया, असम से विश्वजीत दैमारी, तमिलनाडु से केपी मुनुसामी, आर वैथिलिंगम और मध्य प्रदेश से थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के चलते राज्यसभा की यह सीटें खाली थी। इसके अलावा महाराष्ट्र से राजीव सावंत के निधन के चलते भी एक सीट खाली थी।
आयोग के अनुसार सभी सीटों के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। 4 अक्टूबर को इन सीटों के लिए मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आयेंगे। पूरा चुनाव कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित होगा।
इधर, बिहार में पंचायत चुनाव के बीच विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव का एलान भी हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
कांग्रेस से जनता दल यूनाइटेड में आए तनवीर अख्तर का निधन कोरोना के कारण इसी साल हो गया था। 9 मई को उनके निधन के बाद विधान परिषद की रिया सीट खाली हो गई थी।
उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक है. लिहाजा अब उनकी खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव होगा. आपको बता दें कि तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे।
बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी. नामांकन पत्र 22 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।
23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी 27 सितंबर तक के उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो 4 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी।
4 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का वक्त तय किया गया है। इसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी और 6 अक्टूबर के पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी।