हाजीपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कर लौट रहे समाजसेवी विद्या राय को अपराधियों ने गोली मार दी है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के दौरान अंधाधुंध फायरिंग से माहौल गरम हो गया है। कार्यक्रम के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
मामला गंगा ब्रिज थाना के तेरसिया पंचायत का है। बताया जाता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का यह विधानसभा क्षेत्र है राघोपुर जहां अंधाधुंध फायरिंग कर राजद नेता को टारगेट किया गया है। इससे सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद लौट रहे तेरसिया पंचायत के श्री राय को अपराधियों ने गोली मार दी। विद्या राय के सीने में गोली लगी है। आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राघव दयाल घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच में जुट गए। विद्या राय को सीने में दाहिनी ओर एक गोली मारी गई है। हाजीपुर के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना के पीछे वार्ड सचिव चुनाव का विवाद बताया जाता है।
तेरसिया पंचायत में वार्ड संख्या 14 में वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर एक सप्ताह पूर्व विद्यालय में विवाद हुआ था। तब लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेकिन इससे विरोधी पक्ष काफी खफा था। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उसे विवाद को लेकर गोली मारी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पंचायत भवन के निकट स्कूल में झंडाेत्तोलन में शामिल होने विद्या राय गए थे। झंडोत्तोलन के बाद वे घर लौट रहे थे। रास्ते में घेरकर उन्हें गोली मार दी गई।
जानकारी के अनुसार तेरसिया गांव स्थित पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आरजेडी नेता विद्या राय इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और आरजेडी नेता विद्या राय के सीने में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
आनन-फानन में घायल विद्या राय को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि परिजन विद्या राय को हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां आरजेडी नेता की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों के बयान और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।