महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के घटक दल शिवसेना के बागी विधयाकों और पार्टी लीडरशिप के बीच के तेज सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने आज सोमवार को शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत को नोटिस भेजा है। ईडी ने संजय राउत को कल तलब किया है। पढ़िए पूरी खबर
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को भूमि घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा। उनको मंगलवार (28 जून) को ईडी के मुंबई आफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
ईडी इस मामले में संजय राऊत से पहले भी पूछताछ कर चुकी है और दादर स्थित उनका घर जब्त कर चुकी है। ईडी के नोटिस पर राऊत ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है और अगर मिलेगा भी तो वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मंगलवार को ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे, वकील के जरिए पत्र भेजकर समय की मांग करेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 28 जून को तलब किया है। ईडी ने इससे पहले संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंडों और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जब्त किया था। ये पूरा यह मामला मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़े 1,034 करोड़ रुपए के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है।
इस खबर के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट करके कहा
कि ‘मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है( अच्छा ! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो! जय हिन्द!’सूत्रों के मुताबिक राऊत से अलीबाग में जमीन खरीद मामले में हुए घोटाले के बारे ईडी को पूछताछ करना है। इस बारे राऊत कह चुके हैं कि यह जमीन उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से तकरीबन 20 साल पहले खरीदी है। इसी मामले में ईडी मंगलवार को राऊत से फिर से मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार, मुंबई में गोरेगांव स्थित पत्राचाल घोटाले में ईडी ने संजय राऊत और उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में आरोपित के बैंक खाते से संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाने का आरोप लगाया गया था। संजय राऊत ने कहा था कि यह पैसा उन्होंने दादर स्थित घर खरीदने के लिए कर्ज के रूप में लिया था, जिसे बाद में लौटा दिया था। हालांकि इसके बाद ईडी ने दादर स्थित संजय राऊत का घर जब्त कर लिया था।
You must be logged in to post a comment.