आंध्र प्रदेश के मुसुनुरू मंडल के आखिरी गुडेम स्थित पोरस केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लगने के कारण पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बुरी तरह से झुलसे एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया (Six people including 4 laborers of Bihar were burnt alive)।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मृतक सभी बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी मृतकों पहचान नहीं हुई है। पुलिस और एनडीआरएफ के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में 13 घायलों को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना के समय 150 से अधिक कर्मचारी रासायनिक कारखाने में रात की शिफ्ट में काम कर रहे थे। पढ़िए पूरी खबर
आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ है. फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई. इस हादसे में कुल 6 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में मारे जाने वाले 6 में से 4 मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग की चपेट में आने से मारे गए सभी बिहारवासी नालंदा जिले के रहने वाले हैं।
हादसे में मारे गए बिहार के सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है। केमिकल फैक्ट्री में पहले तेज धमाका हुआ। इसके बाद आग लग गई। हादसे की वजह एसिड का लीक होना बताया जा रहा है। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटनास्थल पर काम कर रहे कुछ मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आग लगने की घटना में मारे गए बिहार के सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है। ये सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं. हादसे में मारे गए बिहार के 4 मजदूरों में कारु रविदास (गांव नरसंडा, नालंदा), मनोज कुमार (गांव रामसन, नालंदा), सुवास रविदास (गांव नरसंडा, नालंदा) और हबदास रविदास (गांव बसनीमा नालंदा) शामिल हैं। एलुरु की जिस केमिकल फैक्ट्री में हादसा हुआ है, वहां बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं।
समाचार एजेंसी ANI को एलुरु के पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव के चलते आग लग गई। इस हादस में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं. यह फैक्ट्री एलुरु के अक्किरेड्डीगुडम में स्थित है।