back to top
16 अगस्त, 2024
spot_img

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत, घर में महिला और चार बच्चों के शव मिलने से सनसनी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

ई दिल्ली। शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शाहदरा में बुधवार को एक 30 वर्षीय महिला और उसके चार बच्चों के शव (Suspicious death of five members of the same family) घर में मिलने से हड़कंप मच गया।

 

बताया जा रहा है कि परिवार कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था और उससे निकलने वाले जहरीले धुएं की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।मृतकों में एक महिला व उसके चार मासूम बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान राधा (32), कोमल (11), नितिन (8), रोशिनी (6) और आरव (4) के रूप में हुई है।

 

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त आर. साथियासुंदरम के अनुसार दोपहर 1.30 बजे उन्हें पुराने सीमापुरी इलाके के एक घर की पांचवीं मंजिल में चार से पांच लोगों के अचेत अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को महिला और उसके तीन बच्चे मृत अवस्था में मिले।

 

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत, घर में महिला और चार बच्चों के शव मिलने से सनसनी
एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत, घर में महिला और चार बच्चों के शव मिलने से सनसनी

बाद में जांच करने पर पुलिस को पता चला कि हाल ही में मोहित कालरा अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ इस माकन में रहने आए थे। आज सुबह मोहित उठा तो उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मृत पाया। वह चौथे बच्चे आरव को लेकर अस्पताल गया जहां उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस को कमरे में जली हुई एक अंगीठी मिली है, इसके अलावा वहां हवा आने-जाने का कोई रास्ता भी नहीं था। पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद अंगीठी के धुंए में दम घुटने से राधा व उसके बच्चों की मौत हुई। दूसरी ओर राधा के परिजनों ने उसके पति पर ही सभी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मोहित रात को वहां था तो वह कैसे बच गया।

 

क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं। रात के खाने के सैंपल भी लिये गए हैं। सीमापुरी थाना पुलिस मोहित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक आगरा के एतमादपुर का रहने वाला मोहित कालिया (35) परिवार के साथ सोमवार को ही जे-57, पुरानी सीमापुरी स्थित चौथी मंजिल के मकान में किराए पर रहने के लिए आया था।

 

परिवार में पत्नी राधा के अलावा दो बेटियां राधा, रोशिनी व दो बेटे नितिन व आरव थे। मोहित आनंद विहार इलाके में किसी प्राइवेट ट्रांसपोर्टर की बस में हेल्पर का काम करता था। पहले वह सीमापुरी के दूसरे मकान में रहता था। सोमवार को ही उसने शालीमार गार्डन, यूपी निवासी अमरपाल सिंह (60) के पांचवीं मंजिल स्थित कमरे को किराए पर लिया था। रात को पूरा परिवार ठीक-ठाक कमरे में सोया था। इस बीच सुबह करीब 11.00 बजे अमरपाल मोहित से कुछ कागजात व मकान का एडवांस किराया लेने पहुंचे थे। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला।

 

अमरपाल वापस लौट गए। इसके कुछ ही देर बाद पड़ोसियों ने देखा कि मोहित अपने छोटे बच्चे को लेकर भागा जा रहा था। पूछने पर बताया कि वह आंख नहीं खोल रहा। पड़ोसी उसके कमरे पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। राधा और उसके बच्चे कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे। दोपहर करीब 1.30 बजे मामले की सूचना सीमापुरी थाना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए।

 

कमरे में राधा, कोमल, नितिन और रोशिनी के शव बरामद हुए। बाद में हेडगेवार अस्पताल से आरव की मौत की सूचना भी पुलिस को मिल गई। एक टीम वहां भेजकर आरव के शव को कब्जे में लिया गया। मोहित को भी थाने लाया गया। जांच के दौरान पुलिस को मोहित के कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछे मिले हैं, वहीं पास में एक अंगीठी भी जली हुई मिली हैं। कमरे में धुंए की गंध भी मौजूद थी। ऐसा लग रहा था कि सभी की मौत धुंए में दम घुटने के कारण हुई।

 

वहीं राधा के भाई विष्णु ने आरोप लगाया कि उसके जीजा मोहित ने पूरे परिवार की हत्या की है। बच्चों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पांच-छह साल से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मोहित छोटी-छोटी बातों पर नशे में राधा को पीटता था। विष्णु का आरोप है कि यदि रात को वह अपने कमरे में मौजूद था तो वह कैसे बच गया। उसने ही परिवार की हत्या की साजिश रची है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सभी की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

 

जरूर पढ़ें

मुजफ्फरपुर के SDM को ‘देख लेने’ की धमकी, हिला सिस्टम, गरमाई सियासत

SDM को ‘देख लेने’ की धमकी! चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में सियासी बवाल! SDM...

बीमार या विवाद? सिर्फ 5 महीने की शादी…Madhubani में ‘संदिग्ध’ मौत…रात में सोई सुबह मिली लाश!

मधुबनी में दर्दनाक घटना! 5 माह पूर्व हुई शादी, अब नवविवाहिता की संदिग्ध मौत।...

मुफ्त ज़मीन और दोगुना पैकेज! Bihar में लगाइए उद्योग – पाओ डबल लाभ@दोगुना सब्सिडी और जीएसटी –CM Nitish का नया निवेशकों के लिए औद्योगिक...

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान! बिहार में उद्योग लगाने वालों को अब दोगुना पैकेज,...

RJD के सच्चे सिपाही का थमा ‘ सफर ‘, 68 साल की उम्र में थमा राजनीति का धड़कता दिल, नहीं रहे राज नारायण यादव

दरभंगा | जिले के घनश्यामपुर प्रखंड — राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रखंड अध्यक्ष...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें