यूपी के बागपत में भाजपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर का शव उनके घर में पड़ा मिला। इस वारदात की सूचना मिलते ही इलाक में दहशत फैल गई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि आत्माराम तोमर का गला दबाया गया है, यानी यह हत्या का मामला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच में जुट गई है।
हत्या के बाद से गायब है गाड़ी
बता दें, यह मामला बागपत के बड़ौत इलाके का है, यहां के बिजरौल रोड पर आत्माराम तोमर का घर है। बागपत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में बंद कमरे में पड़ा हुआ मिला है।
उनके गले से तौलिया भी लिपटा हुआ मिला है, जिससे ये प्रतीत होता है तौलिए से गला दबाकर उनकी हत्या की गई है। इतना ही नहीं, मौके से उनकी गाड़ी भी गायब है।
अब खबर विस्तार से
बागपत जिले के बड़ौत नगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता आत्माराम तोमर का शव देर रात को उनके आवास पर मिला। जबकि उनके आवास पर खड़ी कार गायब है। घटना की जानकारी पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भिजवाया।
ड्राइवर को मिली उनकी लाश
जानकारी के मुताबिक, सुबह के वक्त जब उनका ड्राइवर विजय उनके आवास पर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। बहुत देर तक कोई भी आवाज न आने पर दरवाजा तोड़ा गया।
देखा गया कि बिस्तर पर आत्माराम तोमर की लाश पड़ी हुई थी और चेहरे पर तौलिया था. ड्राइवर ने इशकी सूचना तत्काल रूप से तोमर के परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को बताया कि मूलरुप से बिजरोल गांव के रहने वाले डॉक्टर आत्माराम प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं। इस वक्त वह भाजपा में थे। गुरुवार की देर रात को पुलिस ने उनका शव आवास से बरामद किया है।
आत्माराम तोमर की मौत कैसे हुई है इसकी जानकारी अभी तक किसी को भी नहीं है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। साथ ही लोगो से पुछताछ भी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी होने के बाद भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं की अस्पताल में भीड़ इकट्ठा होने लगी है।
रह चुके हैं वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल
आत्माराम तोमर जनता वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं। वहीं उन्होंने 1993 में छपरौली विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 1997 में वह बीजेपी से दर्जा प्राप्त मंत्री रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल सिंह का कहना है कि हमें आत्माराम तोमर के निधन की जानकारी मिली है। उनकी मौत कैसे हुई है, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।