मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को मिली धमकी की जांच की जाएगी और मलिक को अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी जाएगी।
नवाब मलिक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि आज सुबह 7 बजे उन्हें फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि समीर वानखेड़े अच्छा काम कर रहे हैं। उनके बारे में बोलना बंद करो वर्ना तुम्हें महंगा पड़ेगा।
नवाब मलिक ने कहा कि इस फोन के बाद उनके बंगले पर तैनात पुलिस ने फोन ट्रेस करने का प्रयास किया । फोन ट्रेस करने पर पता चला कि यह फोन राजस्थान से किया गया था। इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि वे इस विषय पर खुद नवाब मलिक से बात करेंगे तथा मामले की गहन छानबीन करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से फर्जी है। साथ ही मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिल्म जगत में मामूली स्तर पर ड्रग पर कार्रवाई कर रंगदारी वसूलने का आरोप भी समीर वानखेड़े पर लगाया है। इसके बाद समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के विरुद्ध कानूनन मामला दर्ज करने का दावा किया है।