बेगूसराय स्थित बिहार स्पेशल ऑक्जलरी पुलिस कैंप-आठ (पुराना नाम बीएमपी-8) में रविवार को दौड़ के दौरान 20 से अधिक महिला सिपाही बेहोश होकर गिर गई। घटना पासिंग परीक्षा के फाइनल दौड़ के दौरान हुई है। दौड़ के दौरान बेहोश हुई 20 महिला जवानों में से आठ को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।
महिला जवानों के मैदान में गिरते ही कैंप में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में सभी का इलाज शुरू किया गया लेकिन आठ महिला जवान किरण चौधरी, चांदनी कुमारी, सुनीता कुमारी, पुष्पम कुमारी, किरण कुमारी, अभिलाषा कुमारी, अंजली कुमारी एवं रूबी कुमारी को होश में नहीं आने पर अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां कि आईसीयू में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग परीक्षा चल रहा है। रविवार को 430 जवानों को फाइनल राउंड का 16 किलोमीटर दौड़ पूरा करना था। यह दौड़ बीएमपी ग्राउंड से हरपुर तक होनी थी, वहां से वापस लौटने के दौरान अचानक 20 से अधिक महिला जवान मैदान में गिर गई।
बीएमपी के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि दौड़ शुरू होने से पहले इन सभी ने पानी पी लिया था, जिसके कारण उमस भरी गर्मी में डिहाईड्रेशन हो गया और दौड़ पूरी करते ही सभी मैदान में गिर कर उल्टी करने लगी। फिलहाल घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है तथा अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।