दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में बालाजी एजेंसी की चोरी रहस्य के आवरण में लिपट गया है। यहां ढ़ाई करोड़ की चोरी पुलिस के गले से नीचे नहीं उतर रही। हालांकि, पुलिस ने चोरी से इनकार नहीं किया है लेकिन कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। इससे वारदात की विवश्वनियता पर सवाल उठ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बीती रात चोरों ने दीवाल तोड़कर गोदाम से करीब ढ़ाई करोड़ के बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली। चोरों का यह अंदाज जहां शातिराना था वहीं, पुलिस को यह अंदाज हजम नहीं हो पा रहा है।
जो जानकारी क्षणकर आ रही है उसके मुताबिक, चोरों ने दुकान में प्रवेश कर सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी के तार को ही काट दिया। अंदर रखे सामान को पार कर दिया। यह बात भी शक के दायरे में है। हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।
क्या कहना है पीड़ित बालाजी एजेंसी के मालिक का
बालाजी एजेंसी के मालिक नौबी पुलिस को बताया है कि शनिवार की शाम दुकान बंद कर हमलोग घर चले गए थे। रविवार की सुबह मकान मालिक का फोन आया। बताया गया कि दुकान के बाहरी गेट का ताला टूटा हुआ है। गोदाम की दीवाल टूटी हुई है। अंदर रखे सारे समान गायब हैं। तत्काल हमलोग अपनी दुकान पर पहुंचे।देखा कि अंदर रखे सारे माल नहीं हैं।
गोदाम में ढ़ाई करोड़ का था सामान
एजेंसी मालिक ने विश्वविद्यालय थाना को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दुकान के अंदर से दो शराब की खाली बोतल तथा पांच गिलास मिले हैं। इसके अंदर ढ़ाई करोड़ का सामान था। बताया गया कि करीब पांच की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। एजेंसी मालिक ने पुलिस को बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर हार्ड डिस्क भी अपराधियों ने गायब कर दिया है।
पुलिस को हजम नहीं हो रही चोरी की बात
एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। कहीं भी कोई बिंदु अछूता नहीं रहेगा।
तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। सदर एसडीपीओ के साथ सदर इंस्पेक्टर और विवि थानाध्यक्ष पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द की पर्दाफाश होगा।
अब क्या कहा है एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने
एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि उतने सामानों को ले जाने के लिए बड़ी वाहन की आवश्यकता थी। बगल में सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा था। वहां किसी को कोई भनक नहीं लगी। लोग जगे थे। वहां किसी ने गाड़ी को नहीं देखा। गोदाम का बीमा भी एक पहलु है जिसकी बारीकी से जांच कर रहे हैं। सदर एसडीपीओ के साथ सदर इंस्पेक्टर विवि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।
एसएसपी श्री प्रसाद ने कहा कि प्रोपराइटर से जो हमारी बात हुई है। हम लोग मिलकर जांच कर रहे हैं। अभी तक चोरी के संबंध में जो सामानों की लिस्ट बगैरह है उसके तहत जो पूछताछ प्रोपराइटर से हुई है वह संदिग्ध है। अन्य जो चीजें हैं वह अनुसंधान का विषय है। प्रथम दृष्या यही लग रहा है कि बीमा का भी मामला सामने आया है। सही मामले की पूरी तह तक जांच की जा रही है।
यह पूछने पर कि सीसीटीवी को तोड़ा गया। इसपर एसएसपी श्री प्रसाद ने बताया कि यह पीड़ित पक्ष का कहना है। बहुत सी चीजों का सत्यपरक जानकारी प्रोपराइटर नहीं दे पा रहे हैं। सही मामला क्या है। अभी तो उसकी ही जांच चल रही है। चोरी हुई है। कैसे हुई किसके द्वारा हुई। शिकायतकर्ता की बातों को टटोला जा रहा है। हर बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द की मामले का पर्दाफाश होगा।
चोरी की बढ़ी घटनाएं चिंता बढ़ाती है
दरभंगा में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस चोर को पकड़ने में पूरी तरह से फेल है। हालांकि, बड़े बदमाशों को पकड़ऩे में काफी सफलता मिली है। लेकिन, चोरी मामले के पर्दाफाश में लगातार असफल हो रहे हैं। इससे पीड़ित परिवारों में आक्रोश है।
हालांकि, चोरी मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर वरीय पुलिस तक काफी गंभीर हैं। लगातार थानेदारों को गृह भेदन मामले में पर्दाफाश करने का निर्देश दिया जा रहा है। यही कारण है कि जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।