back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, एक ही गांव के 14 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड के विकासनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

 

हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है। खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। उधर, सड़क हादसे की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उस ओर रवाना हुए हैं।

चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब यह हादसा हुआ है। हादसा काफी बड़ा है। एक व्यक्ति जिसकी हालात गंभीर है लेकिन वो जीवित है, उसको अस्पताल पहुंचा दिया गया है। 6-7 शव भी निकाल लिए गए हैं। गहरी खाई में हादसा हुआ है, कुछ नहीं कहा जा सकता।

चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह पीएमजीएसवाई के बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 300 मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सड़क हादसे में यूटिलिटी सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना है। गाड़ी के खाई में गिरते हुए चीख-पुकार मच गई।

एसपी देहात देहरादून स्वतंत्र सिंह ने बताया की यह एक बस हादसा नहीं है, बल्कि एक पिकअप गांव के लोगों को लेकर निकली थी। गांव के पहले बैंड पर ही खाई में गिर गई। रेस्क्यू जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। चूंकि दुर्घटनास्थल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में हैं, ऐसे में राहत व बचाव कार्य में समय लग रहा है। घटना की सूचना से राजस्व और थाना पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

जरूर पढ़ें

“कोचिंग खत्म, घर आ रहा हूं”…ट्यूशन के बहाने निकला Darbhanga का बेटा ‘कृष्ण’, 3 दिन से लापता

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से 17 वर्षीय छात्र...

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें