फूड टेक प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) गौरव गुप्ता ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। (Zomato co-founder Gaurav Gupta left the company) गुप्ता ने मंगलवार, 14 सितंबर को कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि जीवन में कुछ नया शुरु करने के लिए वो पद छोड़ रहे हैं।
मुझे Zomato से प्यार है और हमेशा रहेगा
गुप्ता ने आगे कहा कि, “मुझे जोमैटो से प्यार है और हमेशा रहेगा. 6 साल पहले आया था तो नहीं जानता था क्या होगा. और यह कितनी शानदार यात्रा रही है. इस बात पर गर्व महसूस करें कि हम आज कहां हैं, यहां पहुंचने के लिए हमने क्या हासिल किया है और भविष्य में हम जो हासिल करेंगे, उस पर और भी अधिक गर्व महसूस करें.”
जोमैटो के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ट्विटर से गुप्ता को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।