बिहार के खगड़िया में बैंक लूट की बड़ी वारदात हुई है। यह खगड़िया (Khagaria Bank Loot) हाल के दिनों में तीसरा मामला है जहां किसी ना किसी बैंक में लूट की वारदात हुई हों।
इससे पहले भोजपुर और नालंदा जिले में भी लूटकांड हो चुका है। इसबार मामला खगड़िया जिले से जुड़ा है जहां, जेएनकेटी रोड स्थित बंधन बैंक में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लगभग 40 रुपए लूट लिए। महज पांच मिनट के अंदर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने सबसे पहले बैंक के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट शुरू करते हुए उसके हथियार को फेंक दिया। हथियार के बल पर सीधे बैंक के भीतर घुसकर कैश काउंटर में रखे नकदी को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि खगड़िया शहर के बीचों बीच नगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड में बंधन बैंक (Bandhan Bank) की शाखा स्थित है। यहां धावा बोलते हुए हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े चालीस लाख लूट लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने।
वहीं लगभग आधा दर्जन ग्राहकों से उसके पास से नकदी और मोबाइल भी लूट लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद सदर एसडीपीओ, मुख्यालय एसडीपीओ, इंस्पेक्टर समेत क़ई अन्य पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गए।
लुटेरों ने रुपए बैंक के कैश काउंटर से लूटे इसके साथ ही वहां मौजूद कई ग्राहकों से भी लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड को हथियार से मारकर जख्मी भी कर दिया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात में जुटी है।
मारपीट की घटना में गार्ड सौरभ कुमार को सिर में गंभीर चोट आई है। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटना में संलिप्त बदमाशों की शिनाख्त कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।