back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Coronavirus Update: …जेल में एक साथ मिले 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव, देश में 24 घंटे@ 17,135 नए संक्रमित, 27 की मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

हरिद्वार जेल में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कैदियों की हेपेटाइटिस की जांच के दौरान उनके सैंपल लिए गए थे। इस दौरान 43 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में हेपेटाइटिस की जांच के लिए 28 व 29 जुलाई को दो दिन का शिविर लगाया गया था। इस शिविर में कैदियों के सैंपल लिए गए थे। इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला कारागार में इस समय 1250 से ज्यादा पुरुष कैदी और 60 से अधिक महिला बंदी हैं।

वहीं, देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 17,135 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 19,823 है। जबकि इससे 27 लोगों की मौत हो गई।

इस बीच एक्टिव केस की संख्या 137057 पर पहुंच गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार फिर से नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस के 1506 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई। यह एक महीने में सबसे ज्यादा केस हैं। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई। संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 10.63 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,477 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,735 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,34,03,610 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 204.84 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 34 लाख 03 हजार 610 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.49 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 37 हजार 057 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 64 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 63 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, देश में अबतक 204.84 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 23. 49 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 196.04 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 7 करोड़ 16 लाख खुराक मौजूद है।

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें