back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Adani Group आ रहा बिहार, करेगा Muzaffarpur में बड़ा निवेश, हजारों हाथों में दिखेगा रोजगार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

देश के सबसे बड़े रइस गौतम अदाणी की कंपनी बिहार की औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर में पूंजी निवेश का मन बना रही है। अदाणी समूह की खाद्य तेल की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अदाणी विल्मर की टीम ने जिले के मोतीपुर फूड पार्क और बेला औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया है। यहां की सुविधाएं देखने के बाद अब कंपनी यहां खाद्य तेल का प्लांट लगा सकती है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, देश की बड़ी कंपनियों में शुमार अडाणी विल्मर (Adani Group) बिहार में निवेश करने की

Adani Group आ रहा बिहार, करेगा Muzaffarpur में बड़ा निवेश, हजारों हाथों में दिखेगा रोजगार
Adani Group आ रहा बिहार, करेगा Muzaffarpur में बड़ा निवेश, हजारों हाथों में दिखेगा रोजगार

तैयारी में है। इसके तहत मुजफ्फरपुर में बड़ा इनवेस्टमेंट का प्लान है। कंपनी की टीम ने मोतीपुर फूड पार्क और बेला औद्योगिक क्षेत्र का मुआयना किया। यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। कहा जा रहा है कि कंपनी यहां पर खाद्य तेल यूनिट लगाने पर विचार कर रही है। हालांकि सबकुछ शुरुआती स्टेज में है। अगर ऐसा होता है तो बिहार के लिए बड़ी बात होगी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur में रातों-रात 3 घरों में चोरों का धावा -बेटी ने देखा चोर, चाकू की धमकी देकर फरार हुआ अपराधी

अडानी विल्मर की ओर से मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ा निवेश किए जाने की उम्मीद है। इसी वजह से कंपनी की टीम ने दोनों औद्योगिक क्षेत्रों का जायजा लिया। अब इंजीनियरों की टीम दौरा करेगी। इसके बाद बियाडा को प्रस्ताव मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये अडानी विल्मर की बिहार में पहली यूनिट होगी। इससे दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। 19 मार्च को मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी।

सबसे पहले कंपनी की टीम बेला औद्योगिक क्षेत्र के आईडीपीएल कैंपस पहुंची। जमीन की उपलब्धता पर बात हुई। इसके बाद मोतीपुर सुगर मिल के जमीन को भी देखा गया। बियाडा के मुताबिक 143 एकड़ में मेगा फूड पार्क खुलना है। हल्दीराम, आईटीसी समेत दूसरी कंपनियों ने भी भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया है। नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे होने की वजह से कंपनियों ने इंट्रेस्ट दिखाया है।

कंपनी की तीन सदस्यीय टीम ने बियाडा के अधिकारियों से दोनों स्थानों पर भूजल स्तर, बिजली की उपलब्धता, आसपास के बाजार, एनएच, एसएच व रेलवे माल गोदाम आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। टीम बाढ़ व जलजमाव के बारे में भी जानकारी जुटाई।अधिकारियों के जवाब पर अडानी समूह के अधिकारियों ने संतोष जताया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur में रातों-रात 3 घरों में चोरों का धावा -बेटी ने देखा चोर, चाकू की धमकी देकर फरार हुआ अपराधी

टीम पहले बेला औद्योगिक क्षेत्र के आईडीपीएल परिसर पहुंची। उसने यहां प्लांट के लिए 40 एकड़ जमीन की जरूरत बताई। इसके बाद टीम मोतीपुर पहुंची। उधर, बियाडा ने कहा कि 143 एकड़ में मेगा फूड पार्क खुलना है। यहां हल्दीराम व आईटीसी आदि ने भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया है। नेपाल व यूपी से सटा होने से कंपनियों की यहां रुचि है।

कंपनी की तीन सदस्यीय टीम ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के अधिकारियों से दोनों स्थानों पर भूजल स्तर, बिजली की उपलब्धता, आसपास के बाजार, एनएच-एसएच व रेलवे माल गोदाम आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली।

तीन सदस्यीय टीम ने बेला औद्योगिक क्षेत्र के आईडीपीएल परिसर में कहा कि प्लांट लगाने के लिए 40 एकड़ जमीन चाहिए। इसके बाद टीम मोतीपुर पहुंची। कंपनी की इंजीनियरों की टीम जल्द ही दौरा करेगी। इसके बाद डीपीआर बियाडा को ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। यह अदाणी विल्मर की बिहार में पहली इकाई होगी। इससे बेरोजगार लोगों को भी फायदा होगा। करीब दो हज़ार लोगों के लिए यहां रोज़गार के अवसर खुलेंगे।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur में रातों-रात 3 घरों में चोरों का धावा -बेटी ने देखा चोर, चाकू की धमकी देकर फरार हुआ अपराधी

कंपनी की इंजीनियरों की टीम जल्द ही दौरा करेगी। इसके बाद डीपीआर बियाडा को सौंपी जा सकती है। यह अडानी विल्मर की बिहार में पहली इकाई होगी। इससे दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। 19 मार्च को मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय अनुमोदन समिति से मंजूरी मिली थी।

दूसरी बियाडा ने कहा कि 143 एकड़ में मेगा फूड पार्क खुलना है। यहां हल्दीराम व आईटीसी आदि ने भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया है। कंपनियां यहां अपना पैर इसलिए पसारना चाहती है, क्योंकि ये नेपाल और उप्र.से सटा है।

जरूर पढ़ें

RSS के 100 साल पूरे!: 100 रुपए के स्मारक सिक्के और डाक टिकट

पीएम मोदी ने RSS के 100 साल पूरे होने पर जारी किया स्मारक सिक्का...

Muzaffarpur में रातों-रात 3 घरों में चोरों का धावा -बेटी ने देखा चोर, चाकू की धमकी देकर फरार हुआ अपराधी

मुजफ्फरपुर में रातों-रात तीन घरों में चोरों का धावा। बाजितपुर मझौली गांव में चोरी...

बिहार में मंत्री के बेटे से मांगी 10 लाख रंगदारी, फोन पर बोला अपराधी – “क्रिमिनल हूं, 10 लाख चाहिए

बिहार में मंत्री के बेटे से 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर मौत...

बालू ठेकेदार बना अपराधी, हावड़ा में गोलीकांड में खत्म हुआ खेल, बिहार के मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी की हावड़ा में हत्या

बिहार का कुख्यात अपराधी सुरेश यादव हावड़ा में गोली से ढेर, दुर्गा पूजा पर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें