सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट कर कहा,’अभी-अभी मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।’ अमिताभ बच्चन जुलाई 2020 में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उस समय बच्चन परिवार के कई अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हुए थे।जानकारी के अनुसार,अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद ट्वीट कर दी है। इन दिनों बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंन ट्विटर पर उन लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है, जो लोग उनके संपर्क में आए थे।
अमिताभ बच्चन दूसरी बार है जब कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या सहित 2020 में पहली लहर के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गये थे। उस दौरान कई दिनों तक उनका इलाज मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में किया गया था।
हाल के दिनों में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1355 केस मुंबई में आए हैं। वहीं पूरे महाराष्ट्र में 1910 केस की पुष्टि हुई है, जो सोमवार के मुकाबले 727 अधिक है. सोमवार को 1183 नए मामले आए थे।
You must be logged in to post a comment.