बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट से कौलापुर नवलपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत मंगलवार सुबह हो गई, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को बेतिया रेफर किया गया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार के पेड़ में टकराते ही दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कार में सवार लोग वाल्मीकिनगर से लौट रहे थे। हादसा किन परिस्थितियों में हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। वाल्मीकिनगर और बगहा के बीच नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलजोरा के समीप तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों को अस्पताल लाने के दौरान दो बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं चार लोगों का गंभीर स्थिति में बगहा अनुमडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भीषण सड़क हादसा बगहा के नौरंगिया के बलजोरा के समीप हुआ है। कार की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक नवलपुर के कवलापुर निवासी उदय नारायण चौधरी के बड़े पुत्र मिथिलेश चौधरी की शादी 20 मई को थी। इसी शादी में बहन को शामिल होना था। उदय नारायण के छोटे बेटे नागमणि ड्राइवर के साथ वाल्मीकि नगर अपने बहन रिंकू देवी को लेने गए थे। लौटने के क्रम में विटीआर जंगल के बीच हरदिया चाती के पास कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार दो लोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो बच्चियों की मौत हो गई।
कार में उसकी बहन और भांजियों समेत 8 लोग बैठे थे। चालक रामबाबू (25) व उदय नारायण के पुत्र नागमणि (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।दोनों बच्ची उदय चौधरी के बेटी रिंकू देवी की सात वर्षीय पुत्री आंचल और एक तीन वर्षीय पुत्री बताई जा रही हैं। घटना के काफी देर बाद जंगल की तरफ गए लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया। साथ ही उनके परिजनों से सम्पर्क साध उन्हें सूचित किया।