back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Polluted City में Bihar देश में सबसे ऊपर, जी हां, वायु प्रदूषण में बिहार का यह जिला है देश का सबसे प्रदूषित शहर, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 456 के पार, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सूबे में ही नही देश भर में वायु प्रदूषण के मामले (Bihar tops the country in polluted city) में बक्सर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 456 रिकार्ड दर्ज होते ही लोगों के स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित करने लगा है।

 

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के जारी सर्वे रिपोर्ट की माने तो देश की राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स क्वालिटी 254 के आसपास है।

हम सूबे की बात करे तो बक्सर के बाद मुंगेर 444 एयर इंडेक्स क्वालिटी के साथ दूसरें पायदान पर, छपरा 412, सिवान और मुजफ्फरपुर 401, सासाराम 395, गया 383, दरभंगा 363, राजगीर 355, पटना 351, बिहारशरीफ 340, मोतिहारी 318 ,बेतिया 310 ,आरा 302 भी वायु प्रदूषित शहरों में क्रमवार शुमार है।

बक्सर जिला मुख्यालय समेत सम्पूर्ण जिले की बात करे तो वायु प्रदूषण को लेकर सर्वाधिक लापरवाही बक्सर और डुमराँव नगर परिषदों समेत समभाव से कही ना कही जिला प्रशासन भी सामान रूप से दोषी नजर आता दिख रहा है। बात चाहे ग्रामीण ईलाको में पराली जलाने की हो या फिर बक्सर और डुमरांव अनुमंडल मुख्यालयों के शहर के मध्य ही कचड़े को डम्प कर उसे जलाने की ये सभी लक्क्ष्ण सीधे शहर के वायु को ही प्रभावित करते है। रही सही कसर अवैध तरीके से ढोए जा रहे मिट्टी और बालू के जरिये शहर के वायु प्रदूषण को बढा रहे है।

हालांकि सरकार के शख्त नियमों को लेकर कभी कभी जिला प्रशासन हरकत में तो आती है पर यहां प्रशासन सिर्फ कोरम ही पूरा करते नजर आता है। सरकारी नियमो की धज्जिया सार्वजनिक तौर पर उडती हुई देखी जा सकती है। किसान सरकार के शक्त हिदायतों के बावजूद अब भी खेतों में पराली जला रहे है।

यह दीगर बात है कि 19 हजार हेक्टेयर धान की कटनी के बाद पराली जलाने के खिलाफ जिला प्रशासन सिर्फ चार किसानों पर कारवाई कर अपना कोरम पूरा किया है,जबकि 15 हजार हेक्टेयर भूभाग में लगे धान हेर्वेस्टर से ही काटे गये है और पराली भी जलाए गये है,नाम ना छापने के शर्त पर जिला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि हर खेत की मेड पर प्रशासन डंडा लिए खड़ा नही हो सकता। इसके लिए समाजिक चेतना जरूरी है। बिहार में पंचायती राज काबिज है। यहां पंच, सरपंच और मुखिया जैसे जनप्रतिनिधियों की भी कुछ जिम्मेवारी बनती है। बगैर समाजिक सहयोग के वायु प्रदूषण नियंत्रण सम्भव नही है।

वायु प्रदूषण के मामलों को लेकर सम्पूर्ण जनपद में धूल कण की स्थिति यह है कि बक्सर और डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में सड़कों के किनारे बने घरो के लोग किसी ना किसी प्रकार के श्वास संबंधित रोगों से पीड़ित है। जारी कडाके की ठंड शीतलहर और घने कुहासे के बीच सडको से उठनेवाले धूलकण नीम पर चढ़े करेले की ही कहावत को हुबहू चरितार्थ कर रहे है।

सर्द मौसम के बाद गर्मी के दिनों में यह धूलकण अपने प्रचंड रूप में होते है। यहां सर्वाधिक भयावह स्थिति बक्सर जिला मुख्यालय की बनती है। बक्सर में यह कहावत प्रचलित है कि यहां रहना है तो धूल और बंदरों से बचना ही होगा।

बक्सर और डुमराँव परिषद से जुड़े अधिकारी भी मानते है कि इन जगहों पर कूड़ा डंप की जगह ना होने से शहर के मध्य कूड़ा डम्प करना मजबूरी है हम किसी के रैयती जमीन पर कूड़ा डम्प नहीं कर सकते और बिहार सरकार के पास अपनी जमीन की कमी है।

अगर जमीन है भी तो वह या तो अतिक्रमण का शिकार है या फिर वासगीत पर्चा धारक भूमिहिनों के हवाले है |कूड़ा डम्पिंग को लेकर जिला प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों की ओर से बार बार बैठक कर निदान का भरोसा तो लोगों को दिया जाता है पर फिर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत ही शेष रह जाती है|

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें