कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां, कटिहार के मनिहारी और साहेबगंज बीच चलने वाली गंगा नदी में मालवाहक जहाज का संतुलन बिड़गने से कई लोग लापता हो गए हैं। वहीं, कई ट्रक गंगा में समा गए हैं। मामला, गुरुवार देर रात की है।
बताया जा रहा है कि साहेबगंज और मनिहारी के बीच गंगा नदी में चलने वाले फेरी मालवाहक जहाज का संतुलन बिगड़ गया। इससे जहाज पर मौजूद करीब दर्जन भर गिट्टी-पत्थर से लदा ट्रक गंगा में समा गया।
घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग लापता हैं। हादसे के बाद तीन लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकले हैं, जिनका इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है।
यह हादसा साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ। जहाज पर सवार मोहम्मद अंसार ने बताया कि मालवाहक जहाज में लगभग 18 गिट्टी-पत्थर से भरा ट्रक था, जो साहेबगंज से मनिहारी आ रहा था। संतुलन बिगड़ जाने की वजह से जहाज एक तरफ झुका और कई ट्रक डूब गये। अंसार ने बताया कि हमलोग ने किसी प्रकार तैर कर अपनी जान बचाई। कई ट्रक चालक और खलासी भी तैर कर निकले। इस हादसे में अभी भी दर्जन भर से ज्यादा लोग लापता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ राजेश रंजन, थानाध्यक्ष रंजन कुमार गंगा घाट पहुंचे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामला साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। साहिबगंज से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जहाज से करीब एक दर्जन ट्रक गंगा में समाया है। मनिहारी पुलिस लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है।