को-वैक्सीन की बूस्टर डोज डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों पर असरदार है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर ) की शोध में पाया गया है कि कोरोना के लाइव वायरस पर को-वैक्सीन की बूस्टर डोज असरदार साबित हुई है।
इसने डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट को खत्म करने वाली एंटीबॉडी डेवलप की है। वहीं, देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ा है। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का दायरा फिर बढ़ने लगा है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार,को-वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर कहा गया है कि इससे पहली के अध्ययन में भी बूस्टर डोज असरदार साबित हुई है। डेटा बताता है कि लगातार बदलती महामारी में को-वैक्सीन एक कारगर ऑप्शन है। स्टडी के दौरान लोगों को कोरोना की दोनों डोज दिए जाने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज दी गई थी।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 8,882 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 5,718 रही । वहीं, कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक
देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 67 हजार 088 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हजार, 637 है। दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक
बीते 24 घंटे में 4.40 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.58 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
झारखंड में मिले कोरोना के 65 सक्रिय मामले
झारखंड में कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन (65 active cases of corona in Jharkhand) बढ़ रही है। राज्य में कोरोना के 65 सक्रिय मामले में सबसे अधिक रांची में 29 केस सक्रिय है। राज्य के 24 जिलों में कोरोना के 18 मरीज मिले हैं।
बुधवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य के पांच जिले से कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देवघर से चार, हजारीबाग से एक , लोहरदगा से एक, पलामू से एक और रांची से 11 मरीज मिले है।राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 443 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 20लाख, 70 हजार 390 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 65 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख, 30 हजार, 59 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 319 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
मप्र में कोरोना के 53 नए मरीज, 400 के करीब पहुंचे एक्टिव केस
भोपाल में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 06 हजार 655 टेस्ट किये गये, जिनमें से 57 पाजीटिव केस आए। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रही। चिंता की बात यह भी है कि कोरोना के सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 400 के करीब पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 393 है। मंगलवार को प्रदेश में 45 मरीज़ कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इस तरह रिकवरी रेट 98.93 फीसदी रहा। एक दिन पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 43 नए मरीज मिले थे।
सोमवार को 4615 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसकी मंगलवार को आई रिपोर्ट में 43 मरीजों को पॉजीटिव पाया गया था। संक्रमण दर 0.93 प्रतिशत रही थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 25 मरीज ठीक भी हुए थे। एक दिन पहले तक प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 381 थी।
भोपाल में 100 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
राजधानी भोपाल में भी कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। कुल 344 सैंपलों की जांच में इतने मरीजों की पहचान हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 4.36 प्रतिशत रही। इसके साथ ही भोपाल में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी 100 से ऊपर पहुंच गई है। अब यहां कोरोना के 109 मरीज हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 105 होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 04 मरीजों का अस्पंताल में इलाज चल रहा है। एक दिन पहले सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 97 पर था।
टीकाकरण भी जोरों पर
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार सुबह 8 बजे तक 195 करोड़ 50 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 13.58 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 13.40 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।