back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

बेगूसराय से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के भी नाम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से क्षेत्रीय सम्पर्कता योजना (आरसीएस) के अगले बीडिंग प्रक्रिया में हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है। उम्मीद है कि अगले चरण के बीडिंग में एजेंसी जरूर रूचि दिखाकर काफी तेजी से औद्योगिक दिशा में बढ़ रहे बेगूसराय से हवाई सेवा की शुरुआत करवा सकती है।

बेगूसराय हवाई पट्टी 20 से 40 सीट के वायुयान के साथ कॉमर्शियल उड़ान के लिए पर्याप्त है। किसी भी हवाई अड्डा से व्यावसायिक हवाई सेवा आरंभ करने के लिए भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय की सहमति आवश्यक है। केन्द्र सरकार की सिविल एविएशन पॉलिसी 2016 के अन्तर्गत क्षेत्रीय सम्पर्कता योजना (आरसीएस) का क्षेत्रीय स्तर पर कार्यान्वयन के क्रम में राज्य सरकार एवं नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

आरसीएम के तहत अभी तक नागर विमानन मंत्रालय की ओर से तीन चरण के लिए बीडिंग किया गया है। उक्त तीनों चरण में राज्य सरकार की ओर से नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव दिये गये थे। जिसमें से प्रथम चरण में भारतीय वायुसेना के पूर्णिया, दरभंगा एवं बिहटा हवाई अड्डा का चयन किया गया।

बेगूसराय से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के भी नाम
बेगूसराय से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के भी नाम

दूसरे चरण के बीडिंग में बेगूसराय को शामिल किया गया था, लेकिन उड़ान एजेंसी द्वारा इसमें रुचि नहीं दिखाई नहीं दिखाने के कारण सेवा शुरू नहीं हो सकी। इसके साथ ही, सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न शहरों पटना, पूर्णिया, दरभंगा, गया, भागलपुर, बेगूसराय, किशनगंज, बाल्मिकीनगर एवं मुजफ्फरपुर को इस योजना में जोड़ते हुए 40 एवं 20 सीटर तक के विमानों से उड़ान यात्रा प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया है।

दरभंगा से व्यावसायिक उड़ान प्रारम्भ हो चुका है। जबकि द्वितीय बिडिंग राउंड में बेगूसराय एयरपोर्ट का चयन किया गया, लेकिन किसी भी उड़ान एजेंसी की ओर से बेगूसराय में रूचि नहीं दिखायी है तथा क्षेत्रीय सम्पर्कता योजना के तहत भविष्य में होने वाले बीडिंग प्रक्रिया में भी जारी रहेगी।

बेगूसराय से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के भी नाम
बेगूसराय से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के भी नाम

सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। इसकी जानकारी बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान की ओर से बिहार विधानसभा में उठाए गए प्रश्न संख्या 611 के जवाब में दी गई है। बताया गया है कि बिहार के औद्योगिक राजधानी के नाम से चर्चित बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने का विचार सरकार कर रही है। बेगूसराय को उड़ान योजना में शामिल कर हवाई सेवा शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

इससे पहले, गत 28 जुलाई को ही क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवा शुरू करने की मांग राज्यसभा में सांसद राकेश सिन्हा ने की थी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र है। यहां से सैकड़ों यात्रियों को रोज हवाई सेवा के लिए दूसरे शहर का रूख करना पड़ता है। यदि बेगूसराय जिले में हवाई सेवा की सुविधा बहाल हो जाए तो आसपास के चार-पांच जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस पर नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद राकेश सिन्हा को इंगित कर जवाब देते हुए कहा कि सरकार की योजना है कि हवाई सेवा को सर्व सुलभ बनाया जाय। ताकि साधारण लोग भी इससे सफर कर सकें। हर जिला मुख्यालय से ये सुविधा यात्री को मिल सके। इसी योजना के तहत अगले चरण में जरूर बेगूसराय को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाएंगे और सफलता मिलेगी।

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें