back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

UP Chunav 2022: नीतीश के सिपहसालार केसी त्यागी के बेटे Ambrish Tyagi ने थामा BJP का दामन, JDU को बड़ा झटका

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस क्रम में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) के बेटे अम्बरीष त्यागी (Ambrish Tyagi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन रविवार को थाम लिया। डेप्युप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई की मौजूदगी में जेडीयू के अलावा एसपी, बीएसपी सहित कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल हो गए।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में आज बिहार में भाजपा के साथ सरकार बनाने वाली जनता दल यू पार्टी को तब तगड़ा झटका लगा जब इस के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अंबरीश त्यागी (Amrish Tyagi join BJP) जदयू छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।

UP Chunav 2022: नीतीश के सिपहसालार केसी त्यागी के बेटे Ambrish Tyagi ने थामा BJP का दामन, JDU को बड़ा झटका
UP Chunav 2022: नीतीश के सिपहसालार केसी त्यागी के बेटे Ambrish Tyagi ने थामा BJP का दामन, JDU को बड़ा झटका

भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के मौजूदगी में अंबरीश त्यागी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबरीश त्यागी गाजियाबाद की मुरादाबाद सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके काम उन्होंने जदयू को टाटा कह दिया।

किसी भी पार्टी से जुड़ने को स्वतंत्र: अमरीश त्यागी 
लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के सीनियर लीडर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। अमरीश त्यागी नीतिश कुमार और राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव मैनेजमेंट संभाल चुके हैं। भाजपा का दामन थामने के बाद अमरीश त्यागी ने कहा कि वह किसी भी पार्टी से जुड़ने को स्वतंत्र हैं. उनके परिवार में लाकतांत्रिक व्यवस्था है।

एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा हो सकती है: अमरीश त्यागी
गाजियाबाद के लोहियानगर में रहने वाले अमरीश त्यागी ने कहा कि उनके पिता केसी त्यागी एनडीए के घटक दल के नेता हैं और ऐसे में बीजेपी के साथ हमेशा ही जुड़ाव रहा है। उन्होंने पिता की सोशलिस्ट विचारधारा और बीजेपी की हिंदुत्व पर कहा कि एक परिवार में अलग-अलग विचारधारा हो सकती है। बीजेपी के काम, पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व ने मुझे पार्टी जॉइन करने की प्रेरणा दी।

बीजेपी अपना पिछला रेकॉर्ड तोड़ेगी- दिनेश शर्मा
अन्य पार्टियों से आए नेताओं का स्वागत करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी रणनीति कभी नहीं अपनाती है। लोग बीजेपी की नीति से आकर्षित हो रहे हैं। यही वजह है कि जिला स्तर, मंडल स्तर और प्रदेश स्तर पर नेताओं की जॉइनिंग हो रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास को बीजेपी पूरा करेगी और जो जीत का पिछला रेकॉर्ड है, उसे बीजेपी तोड़ेगी। साथ ही डेप्युप्टी सीएम ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि मौसमी राम भक्त प्रकट होने लगे हैं। बाए-दाएं हाथ से घंटा बजाने की प्रैक्टिस हो रही है।

कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा
विधानसभा चुनाव के करीब आते ही अपना बेड़ा पार लगाने की कोशिश में जुटे जिन नेताओं ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में अपना भविष्य देखा है, उसमें समाजवादी पार्टी के गोपाल अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी के हेमसिंह आर्य, सरन सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, डॉ. टीपी सिंह भीम ने बीजेपी का झंडा थाम लिया है। इसके अलावा पूर्व अपर मुख्य सचिव चंद्र प्रकाश समेत विपनेश चौधरी, सत्येंद्र सिंह, बृजेश शर्मा ने भी पार्टी की सदस्यता ली है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें