बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर है। गुरुवार की देर रात एक ऑल्टो कार के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से पिता-पुत्र वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-दस निवासी राजेश सहनी एवं उसके पुत्र अंकुश कुमार की मौत हो गई।
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर दुबटिया के समीप की है। रात होने के कारण किसी की उस पर नजर नहीं गई और पानी में डूबे कार में ही दोनों की मौत हो गई।
शुक्रवार को अहले सुबह जब लोग रास्ते से गुजर रहे थे तो किसी की नजर पानी में पलटे कार पड़ गई। मौके पर जुटे लोगों स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को निकाला गया तथा उसकी पहचान हो सकी। वहां से शव आते ही गांव में कोहराम मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। राजेश सहनी अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए बसही गया था।
वहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह छोटी बहन को उसके ससुराल नरहन पहुंचाकर ताजपुर-भगवानपुर के रास्ते घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ताजपुर और जगदीशपुर के बीच दुबटिया के समीप ऑल्टो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया।