back to top
14 अगस्त, 2024
spot_img

फिल्ममेकर करण जौहर की Birthday Party में हुआ कोरोना विस्फोट? कोविड के चपेट में आए फिल्मी सितारों समेत 50 गेस्ट? ‘बॉलिवुड रियूनियन’ से सहमा स्टारडम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने 25 मई 2022 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट (Karan Johar Birthday Party) किया। इस खास मौके पर करण जौहर ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में आमिर खान, शाहरुख खान से लेकर सलमान खान समेत तमाम बॉलिवुड स्टार्स नजर आए। जानकारों ने इसे ‘बॉलिवुड रियूनियन’ बताया।

जी हां, लगता है फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर बरपा है। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर आदि संक्रमित होने की सूचनाएं आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर करण जौहर के 50 वें जन्मदिन की पार्टी पर खबरें वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इस पार्टी के बाद बॉलीवुड से कई लोगों के कोरोना हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार करण की पार्टी में शामिल लगभग 55 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।फिल्ममेकर करण जौहर की Birthday Party में हुआ कोरोना विस्फोट? कोविड के चपेट में आए फिल्मी सितारों समेत 50 गेस्ट? 'बॉलिवुड रियूनियन' से सहमा स्टारडम

इस बीच अचानक से मुंबई में कोरोना केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। कार्तिक आर्यन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस से लेकर आदित्य रॉय कपूर समेत कई सितारे कोरोना की चपेत में आ गए। इस बीच खबरें सामने आईं कि करण जौहर की पार्टी में शामिल होने वाले 40-50 मेहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं करण जौहर की पार्टी को ‘हॉटस्पॉट’ तक बताया गया। लेकिन अब इन गॉसिप्स पर करण जौहर से जुड़े सूत्रों का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बताया कि आखिर पूरी सच्चाई क्या है।

इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसी खबर सामने आई थी कि करण जौहर के घर हुई पार्टी में कोरोना विस्फोट हुआ। करण जौहर ने इसपर अपनी सफाई दी थी और बताया था कि उनकी और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में उनके यहां कोरोना विस्फोट होने का सवाल ही नहीं उठता।

रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर से जुड़े सूत्र ने बताया कि ‘ये सब अफवाहें और बकवास बातें हैं। करण जौहर इन दिनों ‘कॉफी विद करण’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस शो के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होता है। वह एकदम ठीक है। सेट्स पर तमाम प्रॉटोकॉल का पालन किया जा रहा है।’

सूत्र ने आगे बताया कि 50 गेस्ट्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाली खबरें हैरान कर देने वाली है। ये महज अफवाह ही नहीं बल्कि झूठ है। इस पार्टी को 10 दिन से ज्यादा होने को है। अभी तक सिर्फ आदित्य रॉय कपूर ने ही कंफर्म किया है कि वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से लगभग 50- 55 लोग कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने कोविड संक्रमित होने की बात कही थी, जिसके बाद शनिवार को आदित्य रॉय कपूर के भी कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई है।

जरूर पढ़ें

” सिर्फ आधा फीट बाकी… ” बागमती का उफान, टूट सकता है Darbhanga के केवटी और सिंहवाड़ा के बीच संपर्क, पढ़िए

केवटी। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में बहने वाली बागमती अधवारा नदी का जलस्तर अचानक...

‘न्याय नहीं तो चैन नहीं’ — Navodaya Vidyalaya के छात्र, बेटे जतिन की संदिग्ध मौत पर CBI जांच की जिद पर अड़ीं मुखिया मां...

केवटी, दरभंगा | जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के मृतक छात्र जतिन गौतम के न्याय...

देशभक्ति और रंगों का संगम, Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में बच्चों ने बनाई लाजवाब रंगों में घुली स्वच्छता और आज़ादी वाली रंगोली

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा | नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के तत्वावधान में बुधवार को हर घर...

“मैंने किसी का नाम नहीं बताया…” चाकू, खून और ताबीज, जानिए Jitan Sahani Murder Case में VIP नेता मुकेश सहनी ने पिता के कातिलों...

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने पिता...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें