बिहारशरीफ जिले में रविवार को सरमेरा प्रखंड के हुसैना पंचायत के शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के दौरान चार फर्जी शिक्षक अभ्यर्थी सामने आए हैं।
काउंसलिंग के दौरान खुद एसडीएम ने चार फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने प्रेक्षक के तौर पर कुल चार अभियर्थियों को फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़ा है। कुल 9 सीट के लिए शिक्षक नियोजन, हुसैना की ओर से वर्ग 1 से 5 के शिक्षकों का चयन किया जाना था।
इसी दौरान मेधा सूची के आलोक में मेरीट के हिसाब से आठ लोगो की जांच की गई। जिन्होंने अपना रिक्त स्थान के आलोक में दावा पेश किया था।
एसडीएम कुमार अनुराग ने इन आठ दावेदारों का सर्टिफिकेट चेक किया तो चार दावेदारों की सर्टिफिकेट फर्जी निकल गयी। एसडीएम की ओर से पूछताछ करने पर यह चार लोग जवाब देने में अ-सक्षम रहे। जवाब के अभाव में स्वीकार किया कि इन्होंने ये गलत तरीके से बनवाया था। इनमें से कई लोगों का सर्टिफिकेट फोटोशॉप किया हुआ था। एसडीएम ने इन फर्जी अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।