Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | युद्धाभ्यास के बीच भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जहां राजस्थान के जैसलमेर में युद्धाभ्यास के बीच मंगलवार को हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान युद्धाभ्यास में शामिल था। गनीमत रही कि पायलट विमान के गिरने से पहले निकलने में कामयाब रहे। हालांकि,
Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | समय पर पैराशूट नहीं खुलने की वजह से एक पायलट जख्मी हैं
हालांकि, समय पर पैराशूट नहीं खुलने की वजह से एक पायलट जख्मी हैं। भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान तेजस था। दुर्घटना के वक्त ट्रेनिंग चल रही थी।
Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | जवाहर कॉलोनी के पास यह विमान आबादी के बीच आग का गोला बनकर गिरा
जैसलमेर शहर के बीच जवाहर कॉलोनी के पास यह विमान आबादी के बीच आग का गोला बनकर गिरा। लड़ाकू विमान एक छात्रावास से भी टकराया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विमान के गिरने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को काबू किया गया। विमान के गिरते ही मौके पर भीड़ जुट गई। दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। दुर्घटना रेगिस्तानी क्षेत्र में घटी है। गनीमत रही कि हादसे में पायलट को चोट नहीं लगी है। पायलट सकुशल विमान से बाहर निकल गया। हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।
🚨 Indian Air Force’s Tejas LCA crashed near Jaisalmer today during an operational training sortie. The pilot ejected safely. pic.twitter.com/melxS6a2Sc
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 12, 2024
Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान
भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।
🚨 Indian Air Force’s Tejas LCA crashed near Jaisalmer today during an operational training sortie. The pilot ejected safely. pic.twitter.com/melxS6a2Sc
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 12, 2024
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।
An Indian Air Force LCA Tejas fighter has CRASHED in Jaisalmer. Reportedly Pilot managed to eject safely. The crash occurred amid IAF is said to induct LCA Tejas Mk1A this year. pic.twitter.com/NEVtwnlsgM
— Conflict Watch PSF (@AmRaadPSF) March 12, 2024
Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शहर से 2 किमी दूर भील समाज के छात्रावास पर विमान गिरा
जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में आज यह लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शहर से 2 किमी दूर भील समाज के छात्रावास पर विमान गिरा। घटना के समय छात्रावास खाली था।
An Indian Air Force LCA Tejas fighter has CRASHED in Jaisalmer. Reportedly Pilot managed to eject safely. The crash occurred amid IAF is said to induct LCA Tejas Mk1A this year. pic.twitter.com/NEVtwnlsgM
— Conflict Watch PSF (@AmRaadPSF) March 12, 2024
Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | हादसा पोकरण युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर हुआ है
हादसा पोकरण युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।
🚨 Indian Air Force’s Tejas LCA crashed near Jaisalmer today during an operational training sortie. The pilot ejected safely. pic.twitter.com/melxS6a2Sc
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 12, 2024
Indian Air Force | Jaisalmer Plane Crash | क्रैश होने से पहले वह एग्जिट हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फाइटर जेट में एक पायलट था। क्रैश होने से पहले वह एग्जिट हो गया। क्रैश के बाद विमान का कुछ मलबा पास के घर पर गिरा। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।