सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग के विकास प्रेस के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने आभूषण कारोबारी 70 वर्षीय महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के दीनानाथ सोनी (jewelery-trader-shot-dead-in-siwan) की गोली मार हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी मच गयी।
शादी में शामिल होने आए थे सोनी

जानकारी के अनुसार, दीनानाथ सोनी के पास से एक लाख की आभूषण व 50 हजार बरामद किया गया है। थाना क्षेत्र के बड़हरिया जामो मुख्यमार्ग के विकास प्रेस के सामने एक बाइक पर तीन सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक वृद्ध को गोली मारकर हत्या कर दी।
महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में घटना लगभग पांच बजे की है। सोनी जामो थाना के माधोपुर में सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसके बाद मंगलवार को अपनी पुत्री के घर बड़हरिया के एक्सिस बैंक के सामने सड़क पर पैदल टहल रहा था।
तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से सिर में गोली मार जामो की तरफ फरार हो गए। कारोबारी की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ पर सोने-चांदी की दुकान है।