भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ”काली” को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। अब लीना मणिमेकलई ने एक नए विवाद को जन्म जे दिया है, उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अब ‘शिव-पार्वती’ को स करते हुए दिखाया है।
इसपर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा हो गए हैं। गुरुवार (07 जुलाई) को किए अपने ट्वीट में लीना मणिमेकलई ने भगवान शिव और मां पार्वती का किरदार निभाने वाले कलाकालों को सिगरेट पीते दिखाया है। इस फोटो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। इसी के साथ लीना मणिमेकलई ने यह भी कहा है कि वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं।पढ़िए पूरी खबर
काली मां पोस्टर विवाद से सुर्खियों में आईं फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई रोज नए-नए ट्वीट कर रही हैं। आज भी उन्होंने एक नया ट्वीट किया, जिससे फिर हंगामा शुरू हो गया है। लीना ने ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया है। लीना के इस ट्वीट पर लोग उन्हें घेर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लीना ने गुरूवार सुबह 7.15 बजे ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया। इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा, ‘कहीं और…’ वहीं, इस ट्वीट में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले दो शख्स सिगरेट पीते दिख रहे हैं। लीना के इस ट्वीट पर आम जनता से लेकर राजनेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को फिल्मकार लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन ऐंड स्टैटजिक ऑपरेशंस ने आईपीसी की धारा 153ए और 195 ए के तहत दर्ज की है।
लीना मणिमेकलई ने अब अपने हालिया ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती का करेक्टर प्ले करने वाले कलाकारों को धूम्रपान करते दिखाया है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लीना मणिमेकलई ने लिखा, ”कहीं और…”। बता दें कि ये लीना मणिमेकलई की फिल्म या उनकी किसी प्रोजेक्ट की तस्वीर नहीं है। ये फोटो किसी अन्य जगह की है। हालांकि लीना मणिमेकलई ने ये नहीं बताया है कि ये फोटो कहां की है।
मणिमेकलाई ने अपने एक ट्वीट में विवादित काली के पोस्टर का बचाव करते हुए कहा है कि, ”मेरी काली की जड़ें आदिवासी लोककथाओं में बहुत गहरी है…।” लीना ने कहा, ”मैं नफरत और गंदगी के पहाड़ों को हर दिन झेल रही हूं। यह इतना खूनी है कि सांस लेना मुश्किल है।”
अपने एक अन्य ट्लीट में फिल्म निर्माता लीना ने कहा, ”काली को लिंच नहीं किया जा सकता। काली का बलात्कार नहीं हो सकता। काली का नाश नहीं हो सकता। वह मृत्यु की देवी हैं।” उन्होंने कहा, ‘मेरी काली तमिल और तेलुगू गांव के रीति-रिवाजों से प्रेरित है जहां वह एक आत्मा के रूप में लोगों पर आती है और मांस खाती है, गांजा पीती है, देसी शराब पीती हैं, गांव के बीच में पेशाब करती है, गंदगी पर थूकती है और जंगली नृत्य करती हैं।”
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं ट्विटर ने काली पोस्टर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर के रिलीज होने के बाद, लीना मणिमेकलाई को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। पोस्टर पर देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू गौरव का झंडा लहराते हुए दिखाया गया है।