मई,18,2024
spot_img

NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सली सहदेव समेत अन्य नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा में नक्‍सलियों के ठिकानों पर छापा

spot_img
spot_img
spot_img

वादा जिले के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के सहयोगी सहदेव यादव के घर शनिवार को केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने छापा मारा। यह छापेमारी सिरदला के संपत बिगहा (NIA Raid On Many Places Of Naxalites In Bihar) गांव में हुई है।

अहले सुबह नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए (National Investigation Agency) ने नवादा, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में एक साथ छापा मारा। अलग-अलग जिलों में नक्सलियों के ठिकानों पर हुई इस छापेमारी को काफी गोपनीय रखा गया था।

NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सली सहदेव समेत अन्य नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा में नक्‍सलियों के ठिकानों पर छापा
NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सली सहदेव समेत अन्य नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा में नक्‍सलियों के ठिकानों पर छापा

जिले के एसपी तक को शुरू में नहीं पता था कि कौन सी एजेंसी छापेमारी कर रही है। नवादा के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा (most wanted naxali pradyumn sharma) के सहयोगी सहदेव यादव के घर केंद्रीय एजेंसी NIA ने छापेमारी (raid at places of naxali in nawada) की है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| टिनी टॉट स्कूल में 3 साल के मासूम की Alleged Murder, नाला से मिला शव, जमकर बवाल, स्कूल की बिल्डिंग में लगाई आग

चार घंटे तक अधिकारियों ने घर को खंगाला। कार्रवाई के दौरान मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय समेत सिरदला, रजौली, मेसकौर थाना की पुलिस मौजूद रही।केंद्रीय टीम ने मीडिया से बात नहीं की । नवादा एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि एनआईंए टीम ने छापेमारी की है। हालांकि उन्होंने अन्य किसी जानकारी से इंकार किया है।

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआइए (National Investigation Agency) ने कुख्‍यात नक्‍सली प्रद्युम्‍न शर्मा, सहदेव यादव, अनिल यादव, प्रमोद मिश्रा और उनके नजदीकी लोगों के ठिकानों पर अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमारी की है। इस छापेमारी को काफी गोपनीय रखा गया था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा जिलों में एक साथ छापा पड़ा है।

शुरुआती घंटों में छापेमारी कौन सी एजेंसी कर रही है, ये संबंधित जिले के एसपी भी नहीं बता रहे थे। सुबह में चर्चा रही कि यह छापेमारी आतंकवाद निरोधी दस्‍ते यानी एटीएस (Anti Terrorism Squad; ATS) की टीम ने की है। हालांकि, नवादा के एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि छापेमारी एनआइए की टीम ने की है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| अहले सुबह देवघर मुंडन कराने जा रहा था परिवार...कार टकराई पेड़ से, दो जुड़वा बच्चों समेत तीन की मौत...

बता दें कि हार्डकोर नक्सली सहदेव यादव पर कई मामले दर्ज हैं, खरौंध टोला के सहदेव यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2008 में जमुनिया गांव में लालो यादव के घर को डाइनमाइट से उड़ा दिया गया था। बिहार झारखंड के कई थानों में उग्रवादी सहदेव के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं ।सहदेव रजौली के जंगली इलाके में नक्सलियों के लिए लेवी वसूली का काम करता है। जिससे रजौली इलाके में सैकड़ों बीघे जमीन खरीद रखा है। तीन गांव में उसका मकान ही बना हुआ है।

यहां सहदेव यादव के घर की तलाशी लेने के बाद टीम लौट गई है। रजौली के डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सिरदला के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ वहां मौजूद हैं। कौन सी एजेंसी कार्रवाई कर रही है, यह साफ नहीं हो सका है। सहदेव का लिंक नक्सलियों से रहा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| टिनी टॉट स्कूल में 3 साल के मासूम की Alleged Murder, नाला से मिला शव, जमकर बवाल, स्कूल की बिल्डिंग में लगाई आग

सहदेव यादव कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का खास सहयोगी रहा है। उसे दो साल पहले प्रद्युम्न के भतीजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तब वह नक्सली कमांडर प्रद्युम्न को रुपये पहुंचाने जा रहा था। यहां एक महिला सहित चार अधिकारियों की टीम आई थी। छापेमारी करीब चार घंटे तक चली। यहां सिरदला, मेसकौर और रजौली के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें