अपराध, अपराधी और हथियार तस्करों पर काबू पाने में एक्शन मोड में काम कर रही बिहार पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एसओजी-वन की टीम ने बेगूसराय में कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को यह सफलता बलिया थाना क्षेत्र में मिली है, पूछताछ जारी रहने के कारण इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है।
सूत्र बताते हैं कि हथियार तस्कर रैकेट के उद्भेदन में जुटी पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्रों से हथियार खरीदकर बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाला भोजपुर जिले का चर्चित हथियार तस्कर हथियार लेकर एनएच-31 के रास्ते आने वाला है। बेगूसराय में रहने के इनपुट के आधार पर बेगूसराय पुलिस की मदद से एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दिया। जिसके बाद देर रात बलिया बस स्टैंड के समीप से तीन पिस्टल, छह मैगजीन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार हथियार तस्कर हेमंत कुशवाहा भोजपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस टीम गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने के साथ-साथ उसके पास से बरामद मोबाइल को भी खंगाल रही है, मोबाइल से कई बड़ा सुराग हाथ लगने की चर्चा है।