back to top
5 जुलाई, 2024
spot_img

नूपुर शर्मा पर ऐसा क्या कह दिया अखिलेश यादव ने, उकस गई राष्ट्रीय महिला आयोग

spot_img
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी का संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी थम नहीं रही है। ताजा बयान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

नुपूर शर्मा पर अखिलेश यादव के एक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दरअसल अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा था कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।

एनसीडब्ल्यू ने अखिलेश यादव के इस बयान पर संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता कहता है। वह लोगों को नुपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान को लिखे पत्र में एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अखिलेश का ट्वीट सरासर उकसाने वाला है। यह बेहद निंदनीय है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश ने नूपुर शर्मा के साथ ही भाजपा पर तीखा हमला किया। अखिलेश ने कहा कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।

सर्वोच्च न्यायालय से भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। अखिलेश पर  राष्ट्रीय महिला आयोग ने आईपीसी की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि ‘प्रथम दृष्टि में ही अखिलेश यादव का ट्वीट भड़काऊ है। इसलिए इनके खिलाफ तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

क्या कहा है महिला आयोग ने
आयोग की अध्यक्ष ने पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की है। आयोग ने कहा है कि कार्रवाई से 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाना चाहिए। NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी को लेटर लिखा है। इसमें मांग की गई है कि अखिलेश पर IPC की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई हो। डीजीपी को बिना देर किए कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

रेखा शर्मा ने रीट्वीट कर क्या कहा था
नूपुर शर्मा को उनके विवादित बयान के बाद बीजेपी ने पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता कहता है। वह लोगों को नुपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। यूपी पुलिस और डीजीपी को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं। सुप्रीम कोर्ट से भी अनुरोध है कि स्वत: संज्ञान लें।

जरूर पढ़ें

चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा पति – Darbhanga Railway Station पर दिल दहला देने वाला हादसा…Sabarmati Express@ मौत!

Sabarmati Express Tragedy | Darbhanga Railway Accident: चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा...

Darbhanga में सभी कार्डधारी डीलर से करें संपर्क, वरना हट सकता है नाम…@Darbhanga Voter List Revision

Matdata Suchi Revision 2025 | Darbhanga Voter Update News। दरभंगा में 80 हजार मतगणना...

Darbhanga ISKCON मंदिर में घमासान! आम तोड़ने पर भीड़ का बवाल

आम के लिए लाठी-डंडे! दरभंगा में ISKCON मंदिर बना बवाल का केंद्र| दरभंगा में...

बाल काटकर कालिख लगाई, पीटा, फिर गांव में घुमाया! Darbhanga में प्रेमी युवक से बर्बरता

बाल काटकर कालिख लगाई, फिर गांव में घुमाया! दरभंगा में युवक को सरेआम शर्मसार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें