राष्ट्रीय महिला आयोग ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी का संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी थम नहीं रही है। ताजा बयान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
नुपूर शर्मा पर अखिलेश यादव के एक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दरअसल अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा था कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।
एनसीडब्ल्यू ने अखिलेश यादव के इस बयान पर संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता कहता है। वह लोगों को नुपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान को लिखे पत्र में एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अखिलेश का ट्वीट सरासर उकसाने वाला है। यह बेहद निंदनीय है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश ने नूपुर शर्मा के साथ ही भाजपा पर तीखा हमला किया। अखिलेश ने कहा कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।
सर्वोच्च न्यायालय से भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। अखिलेश पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आईपीसी की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि ‘प्रथम दृष्टि में ही अखिलेश यादव का ट्वीट भड़काऊ है। इसलिए इनके खिलाफ तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या कहा है महिला आयोग ने
आयोग की अध्यक्ष ने पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की है। आयोग ने कहा है कि कार्रवाई से 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाना चाहिए। NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी को लेटर लिखा है। इसमें मांग की गई है कि अखिलेश पर IPC की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई हो। डीजीपी को बिना देर किए कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
रेखा शर्मा ने रीट्वीट कर क्या कहा था
नूपुर शर्मा को उनके विवादित बयान के बाद बीजेपी ने पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता कहता है। वह लोगों को नुपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। यूपी पुलिस और डीजीपी को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं। सुप्रीम कोर्ट से भी अनुरोध है कि स्वत: संज्ञान लें।