back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, 10 लाख कैश समेत लेपटॉप, मोबाइल लूटे

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

टिहार से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां जिले में आपराधिक घटनाएं ताबड़तोड़ हो रहीं हैं। यह रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमदाबाद थाना क्षेत्र के कट्टापुल पर सीएसपी संचालक को गोली मारकर 10 लाख रुपए, लेपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हो गया।

- Advertisement - Advertisement

स्थानीय लोगों ने घायल सीएसपी संचालक को अमदाबाद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

- Advertisement - Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक अखिलेश मनिहारी से पैसे लेकर अमदाबाद आ रहा था। कट्टा पुल के पास बाइकर गिरोह ने उसे घेर लिया। क्रिमिनल पैसे वाला बैग छीनने लगे। अखिलेश ने विरोध किया तो उसे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। अखिलेश को दो गोलियां लगीं है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -

यह इलाका बंगाल से सटा हुआ है। माना जा रहा है कि अपराधी रुपये लूट कर बंगाल भाग गए हों। अमदाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। घायल अखिलेश से बयान लेने का इंतजार है। उनके होश में आते ही मामले में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर

घायल सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार मनिहारी का निवासी है। अमदाबाद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी केंद्र है। इस संदर्भ में अखिलेश के परिजनों ने बताया कि आज सुबह मनिहारी स्टेट बैंक से रुपये की निकासी कर मोटरसाइकिल से अमदाबाद जा रहा है। इसी क्रम में अमदाबाद के नजदीक कट्टापुल पर तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात अपराधियों इस घटना का अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन में करीब 10 बजे संचालक मनिहारी से अमदाबाद आ रहे थे। सीएसपी संचालक को कट्टा पुल के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने रोककर घेर लिया और उनपर गोली चला दी। इस घटना में सीएसपी संचालक को दो गोली शरीर में लगी। एक गोली अखिलेश कुमार को बाएं हाथ में एवं एक गोली पेट में लगी है। घायल सीएसपी संचालक को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही अमदाबाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। मामले को लेकर सीएसपी संचालक से पूछताछ भी पुलिस कर रही है। इस घटना की सूचना मिलने पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार भी अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ की।

जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी आए और अचानक मोटरसाइकिल के आगे अपना मोटरसाइकिल लगाकर एक हवाई फायरिंग करते हुए दूसरा गोली मुझ पर चला दिया जो मेरे हाथ पर लग गया। तीसरी गोली मेरे पेट में लगी है। उन्होंने कहा कि मेरे बैग में रखे एक लाख रुपये और एक लैपटॉप, एक मोबाइल सहित अन्य कागजात अपराधियों ने लूट कर अपराधी फरार हो गया।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलापति विजय की ‘जन नायकन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: कौन मारेगा बाजी?

Box Office Collection: जनवरी 2026 का महीना बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसे महासंग्राम का...

करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाई गुहार, 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर संजय कपूर की वसीयत पर उठा सवाल!

Karisma Kapoor News: करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाई गुहार, 30,000 करोड़ की संपत्ति को...

India Bangladesh Relations: बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में बढ़ती तल्खी, क्या टूटेगा दशकों का भरोसा?

India Bangladesh Relations: पड़ोसी धर्म निभाते भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अग्निपरीक्षा...

शरवरी वाघ का ‘न्यू ईयर तूफान’, ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट किया किलर फिगर!

Sharvari Wagh News: नए साल का खुमार अभी उतरा भी नहीं था कि बॉलीवुड...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें