back to top
21 जुलाई, 2024
spot_img

थाना से 500 मीटर दूर बाजार में दिनदहाड़े पहुंचे 40 से अधिक अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग, बाजार का रास्ता दोनों तरफ से रोक जमकर लूट, पढ़िए PWD के एक अधिकारी की पत्नी समेत नौ महिलाओं का वारदात कनेक्शन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
बेगूसराय में 40 से अधिक बेखौफ बदमाशों ने रविवार को जमकर तांडव मचाया। घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद जब तक स्थानीय पुलिस थाना से (Orgy of more than 40 criminals) मात्र पांच सौ मीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंची, अपराधी फरार हो चुके थे। इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी की पत्नी सहित नौ महिलाओं को हिरासत में लिया है।
घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार की है, जहां कि 20 से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे सशस्त्र बदमाशों ने उषा देवी के घर पर दिनदहाड़े हमलाकर जमकर तोड़फोड़ और लूट मचाया तथा पांच-छह राउंड फायरिंग करते हुए पूरब दिशा की ओर फरार हो गए।
इस दौरान समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार पर भी अपराधियों ने पिस्टल तान दिया। करीब 30 मिनट तक उपद्रव मचाने के दौरान बीच बाजार में दोनों ओर रास्ता भी जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंचे गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष आनंद एवं पुलिस ने घर में घुसे नौ महिलाओं को हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

Advertisement
थाना के 500 मीटर के बाजार में दिनदहाड़े पहुंचे 40 से अधिक अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग, बाजार का रास्ता दोनों तरफ से रोक जमकर लूट, पढ़िए PWD के एक अधिकारी की पत्नी समेत नौ महिलाओं का कनेक्शन
थाना के 500 मीटर के बाजार में दिनदहाड़े पहुंचे 40 से अधिक अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग, बाजार का रास्ता दोनों तरफ से रोक जमकर लूट, पढ़िए PWD के एक अधिकारी की पत्नी समेत नौ महिलाओं का कनेक्शन

मामला बिगड़ने के बाद बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता, एएसडीओ शहजाद अहमद, डीएसपी चंदन कुमार, गढ़पुरा बीडीओ आफताब आलम, सीओ स्मिता कुमारी एवं इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में कई थाना और पुलिस लाइन से पहुंचे महिला एवं पुरूष बलों ने पीड़ित महिला के घर में जबरन घुसे हसनपुर थाना क्षेत्र के कमलपुरा निवासी हनुमान यादव की पत्नी किरण देवी एवं उसके आठ सहयोगी महिलाओं को काफी कोशिश के बाद हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी महिलाओं से दूसरे थाना में पूछताछ किया जा रहा है।

उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तमाम सीसीटीवी को खंगाला तथा पूछताछ किया जा रहा है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित महिला उषा देवी ने बताया कि उनके मां के जिंदा रहते ही भाई कन्हैया झा ने पूरा जमीन बेच दिया, मां के जिंदा रहते सब जमीन बेचने का उसका कोई हक नहीं था। हम तीन बहनों का भी उस जमीन में बराबर का हिस्सा है।

इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुआ, लेकिन हनुमान यादव न्यायालय के बदले जबरदस्ती जानलेवा हमला कर रहा है। इधर, हनुमान यादव का कहना है कि यह जमीन उन्होंने कन्हैया झा से 2013 में ही लिखाई है, लेकिन यह लोग जमीन खाली नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन, जांच पड़ताल में जुट गई है, पुलिस कैंप कर रही है। डीएम एवं एसपी भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

जरूर पढ़ें

“जतिन को न्याय दो” – Darbhanga के केवटी में गूंजा कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई CBI जांच की मांग

केवटी, दरभंगा। नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत...

Darbhanga से बड़ी ख़बर… स्कार्पियो से उठा ले गए, खेल भवन में कैद कर डंडों से पीटा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे...

Darbhanga में तेजे और शिवम ठाकुर पहुंचे सलाखों के पीछे, SC/ST एक्ट में बड़ी कार्रवाई, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा)। पुलिस ने मारपीट कर जख्मी करने और हरिजन उत्पीड़न (SC/ST...

मन क्यों बहका रे बहका… अंगूरी का क्रेज, महाराष्ट्र की SUV, और बगीचे में…जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें