back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

यूपी के बांदा में शनिवार को एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ट्रक में घुस गई। हादसे पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, कार में छह लोग सवार थे। हादसा प्रयागराज हाईवे पर बांदा शहर कोतवाली के जमुनीपुरवा के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार,यूपी के बांदा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार के ट्रक में घुसने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। कार में छह लोग सवार थे। एक्सयूवी कार का नंबर यूपी 32 एफए 6001 है. जबकि यह हादसा प्रयागराज हाईवे पर हुआ है।

यह हादसा बांदा की शहर कोतवाली के जमुनीपुरवा के पास हुआ है। कार सवार लोग चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं और वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए उरई जा रहे थे। इस बीच बांदा में उनकी कार ट्रक में पीछे से घुस गई। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार सभी लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक, कार सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो घायलों को अस्‍पताल भेजा गया, लेकिन एक ने अस्‍पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल व्‍यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया है। इस दौरान एक व्यक्ति की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है।

हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

चार लोगों की मौके पर मौत, एक ने रास्‍त में तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक, कार सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो घायलों को अस्‍पताल भेजा गया, लेकिन एक ने अस्‍पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल व्‍यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है।

इस हादसे की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया है( इस दौरान एक व्यक्ति की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है।

कार सवार सभी लोग चित्रकूट जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उरई जा रहे थे। शादी समारोह वाले घर में मातम का माहौल छा गया है। पुलिस मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गयी है. वहीं, कार में सवार कुछ लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें