बक्सर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। नया भोजपुर ओपी अंतर्गत एनएच -84 पर प्रतापसागर गांव स्थित इंडियन बैंक की शाखा के समीप सोमवार दोपहर मोटर साइकिल सवार हथियार बंद अपराधियों ने भारत पेट्रोलियम में कार्यरत कर्मी मनोज पासवान (40 ) को गोलीमार कर रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, प्रतापसागर स्थित इंडियन बैक के मुख्य गेट पर सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मार हत्या कर दी। फिर 5 लाख 72 हजार लूटकर भाग निकले।
लूट की सूचना पर एएसपी श्रीराज के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लूट में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज ख़ंगाल रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मृतक की पहचान बक्सर के दहिवर गांव निवासी मनोज पासवान के रूप में हुई है। पुलिस अभी छानबीन कर रही है।
घटना के बाद लोगों की ओर से इस लूट की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गम्भीर रुप से घायल कर्मी को सदर अस्पताल ले आई जहां चिकित्सकों ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया।
लूटी गई रकम को लेकर पुलिस ने बताया कि दोपहर पम्प कर्मी मनोज पासवान पांच लाख रुपये इंडियन बैक की शाखा में जमा कराने गया था।पर शाखा के समीप पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया।
घटना को लेकर पुलिस जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है।इंडियन बैंक की उक्त शाखा प्रताप सागर गांव स्थित मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के प्रांगण में है। इसकी वजह से यहां हरदम भीड़ रहती है।ऐसे में भरी दोपहरी लूट की इस घटना ने लोगों में पुलिस व्यवस्था के प्रति आक्रोश पैदा कर दिया है।मृत कर्मी मनोज पासवान औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गाव का रहने वाला था।