back to top
19 मई, 2024
spot_img

Big News : गेस्ट हाउस में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, कोलकाता से पहुंची युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला कुख्यात, मैनेजर था अवैध देह व्यापार में लिप्त

spot_img
Advertisement
Advertisement

या से बड़ी खबर आ रही है। बोधगया में युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में एक कुख्यात अपराधी पकड़ा गया है। यहां कोलकाता के एक बदनाम इलाके से दो युवतियों को हवस का शिकार बनाने के लिए बुलाया गया था।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के महिमा गेस्ट हाउस से पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को रंगरेलिया मनाते हुए गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने कोलकाता के सोनागाछी से आए दो युवती को भी हिरासत में लेते हुए गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। गेस्ट हाउस का मैनेजर ही अक्सर प्रलोभन देकर लड़कियां लाता था और उनसे धंधा कराता था।

 

जानकारी के अनुसार, महिमा गेस्ट हाउस से पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को रंगरेलिया मनाते हुए गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने कोलकाता के सोनागाछी से आए दो युवती को भी हिरासत में लेते हुए गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। गेस्ट हाउस का मैनेजर ही अक्सर प्रलोभन देकर लड़कियां लाता था और उनसे धंधा कराता था।

 

पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली एक टीम गठित करते हुए कुख्यात अपराधी को पकड़ा गया, वहीं जिस जगह पर कोलकाता से बुलाकर युवतियों को रखा गया था, उस भवन को सील कर दिया गया है।

 

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बोधगया थाना क्षेत्र में महिमा गेस्ट हाउस के बगल में एक भवन में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बदनाम गली से दो युवतियों को वेश्यावृत्ति का धंधा कराने के लिए लाया गया है। इसी क्रम में पुलिस को इस बात की भी सूचना प्राप्त हुई कि गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला एक कुख्यात अपराधी चिकू पांडे उर्फ चिकू कुमार उर्फ चिकू बाबा उर्फ विशाल कुमार कोलकाता से बुलाई गई इन्हीं युवतियां के पास है।

 

मुफस्सिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी चीकू पांडे बोधगया के एक गेस्ट हाउस में लड़कियों के साथ रंगरेलिया मना रहा है। जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस और वजीरगंज एसडीपीओ घूरन मंडल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान आपत्तिजनक स्थिति में कुख्यात अपराधी पकड़ा गया। साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए, इनके पास से 4 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

 

जिसकी तत्काल सूचना एसएसपी आदित्य कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक पारसनाथ साहू को दी गई। जिन्होंने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में कुख्यात अपराधी चीकू पाण्डेय उर्फ चिकू कुमार उर्फ चिकू बाबा उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया।

 

जो मुफस्सिल थाना कांड संख्या 18/22 दिनांक 15.01.2022 धारा 364/302/34 भादवि का प्राथमिकी अभियुक्त है। टीम में वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल, मुफस्सिल थाना की टीम भी शामिल थी। भवन की तलाशी में यहां से एक मैनेजर चन्द्रशेखर बिराजी को भी पकड़ा गया है।

 

इसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए, कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। इसको लेकर बोधगया थाना में अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गेस्ट हाउस मालिक व मैनेजर, ग्राहक तथा युवतियों को इस धंधे में लाने वाले दलालों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है।

 

साथ ही गेस्ट हाउस का मैनेजर कमीशन भी लेता था। यही नहीं वह लड़कियों के लिए ग्राहक भी लाता था। इस बात की जानकारी सिटी एसपी राकेश कुमार ने बोधगया थाना में दी सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चीकू पांडे उर्फ चीकू बाबा कुछ दिन पूर्व ही मानपुर के पटवाटोली में प्रिंस नामक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga-Amritsar Jannayak Express के सभी कोच अब LHB – यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस (15211/15212) के सभी कोच अब ICF से...

Delhi-Darbhanga और New Delhi-Saharsa के बीच Special Trains शुरू – जानिए टाइम टेबल और तारीखें

दिल्ली-दरभंगा और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया...

Muzaffarpur में आधा दर्जन थानेदारों का तबादला, साकेत शार्दुल को बेनीबाद की कमान

दीपक कुमार, देशज टाइम्स। साकेत शार्दुल बने बेनीबाद के नए थानेदार, SSP सुशील कुमार...

Muzaffarpur में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की हत्या का बड़ा खुलासा, तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार – हथियार, बाइक बरामद

दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर/देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की हत्या का खुलासा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें