कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तमिलनाडु में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी की महिला मनरेगा कामगारों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि एक महिला ने कहा कि हम जानते हैं कि तमिलनाडु से राहुल प्यार करते हैं…हम एक तमिल लड़की से उनकी शादी कराने को तैयार हैं…यह सुनकर राहुल काफी खुश नजर आए।
मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के शादी की चर्चा हुई तो वे मुस्कराने लगे। जयराम रमेश ने लिखा कि बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि वे राहुल गांधी के तमिलनाडु के प्रति प्रेम के बारे में जानती हैं और वह ‘उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने’ के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी के साथ 3,570 किलोमीटर के सफर पर मौजूद जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि इस दौरान राहुल गांधी सबसे ज्यादा खुश नजर आए।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार शाम केरल पहुंच गई है। यहां पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सीमा पर इसका जोरदार स्वागत किया। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का रविवार सुबह केरल की सीमा के पास परासला में तक पहुंच गई है। राहुल गांधी के साथ हर जगह लोग जुड़ रहे हैं और राहुल उनसे बेहतर कनेक्ट बना पा रहे हैं। यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी मार्थन्डम में मनरेगा कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी से एक महिला ने ऐसा सवाल कर दिया वो मुस्कार गए।
राहुल गांधी के साथ यात्रा में साथ-साथ चल रहे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीरों में राहुल गांधी कुछ महिलाओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कैप्शन में लिखा कि आज दोपहर मार्थंडम में महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि वे जानती हैं कि राहुल गांधी तमिलनाडु से प्यार करते है और तमिलनाडु के लोग उनकी शादी तमिल लड़की से करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी बहुत खुश लग रहे हैं। फोटो तो यही बता रही है।
बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और शनिवार तमिलनाडु की यात्रा को पूरा कर लिया गया। इस दौरान राहुल गांधी स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ भी बात की।
पार्टी के बयान के मुताबिक, शनिवार को राहुल गांधी ने एशिया की पहली महिला बस चालक 63 वर्षीय वसंतकुमारी से मुलाकात की और मार्तंडम में सफाई कर्मियों से भी बातचीत की। केरल की सीमा के पास राहुल गांधी ने तमिलनाडु यात्रा के अंत में एक चाय की दुकान के मालिक के साथ बातचीत की। यात्रा का चौथा दिन रविवार को केरल में शुरू हुआ।
You must be logged in to post a comment.