back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

तमिल लड़की से Rahul Gandhi की शादी कराने को तैयार थी महिला…और शादी की बात पर मुस्करा दिए राहुल गांधी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तमिलनाडु में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी की महिला मनरेगा कामगारों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि एक महिला ने कहा कि हम जानते हैं कि तमिलनाडु से राहुल प्यार करते हैं…हम एक तमिल लड़की से उनकी शादी कराने को तैयार हैं…यह सुनकर राहुल काफी खुश नजर आए।

मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के शादी की चर्चा हुई तो वे मुस्कराने लगे। जयराम रमेश ने लिखा कि बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि वे राहुल गांधी के तमिलनाडु के प्रति प्रेम के बारे में जानती हैं और वह ‘उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने’ के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी के साथ 3,570 किलोमीटर के सफर पर मौजूद जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि इस दौरान राहुल गांधी सबसे ज्यादा खुश नजर आए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार शाम केरल पहुंच गई है। यहां पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सीमा पर इसका जोरदार स्वागत किया। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का रविवार सुबह केरल की सीमा के पास परासला में तक पहुंच गई है।तमिल लड़की से Rahul Gandhi की शादी कराने को तैयार थी महिला...और शादी की बात पर मुस्करा दिए राहुल गांधी राहुल गांधी के साथ हर जगह लोग जुड़ रहे हैं और राहुल उनसे बेहतर कनेक्ट बना पा रहे हैं। यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी मार्थन्डम में मनरेगा कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी से एक महिला ने ऐसा सवाल कर दिया वो मुस्कार गए।

राहुल गांधी के साथ यात्रा में साथ-साथ चल रहे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीरों में राहुल गांधी कुछ महिलाओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कैप्शन में लिखा कि आज दोपहर मार्थंडम में महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि वे जानती हैं कि राहुल गांधी तमिलनाडु से प्यार करते है और तमिलनाडु के लोग उनकी शादी तमिल लड़की से करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी बहुत खुश लग रहे हैं। फोटो तो यही बता रही है।

बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और शनिवार तमिलनाडु की यात्रा को पूरा कर लिया गया। इस दौरान राहुल गांधी स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ भी बात की।

पार्टी के बयान के मुताबिक, शनिवार को राहुल गांधी ने एशिया की पहली महिला बस चालक 63 वर्षीय वसंतकुमारी से मुलाकात की और मार्तंडम में सफाई कर्मियों से भी बातचीत की। केरल की सीमा के पास राहुल गांधी ने तमिलनाडु यात्रा के अंत में एक चाय की दुकान के मालिक के साथ बातचीत की। यात्रा का चौथा दिन रविवार को केरल में शुरू हुआ।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें