back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

वन-पर्यावरण के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के घर निकला ज्वेलरी की खान, भारी कैश, बेशकीमती कागजात, पटना और नवादा के ठिकानों पर निगरानी की रेड

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

न एवं पर्यावरण विभाग के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के पटना और नवादा आवास पर विशेष निगरानी इकाई की टीम ने छापेमारी (Bihar Vigilance Raid in Patna and Navada) की है।

 

स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम की ओर से आय से अधिक संपत्ति मामले में वन विभाग के अधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद के कई ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid In Patna And Nawada) जारी है।

वन-पर्यावरण के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के घर निकला ज्वेलरी की खान, भारी कैश, बेशकीमती कागजात, पटना और नवादा के ठिकानों पर निगरानी की रेड
वन-पर्यावरण के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के घर निकला ज्वेलरी की खान, भारी कैश, बेशकीमती कागजात, पटना और नवादा के ठिकानों पर निगरानी की रेड

पटना और नवादा आवास पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश, सोने की ईंट, कई स्वर्ण आभूषण और भारी मात्रा में निवेश के कागजात मिले हैं। पटना के विशेष सतर्कता न्यायाधीश के (Bihar Vigilance Raid in Patna and Navada) तलाशी वारंट के आदेश से यह कार्रवाई की जा रही है।

शुक्रवार की सुबह इस अफसर के पटना और नवादा स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश और गहने बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग के इस रेंज अफसर का घर पटना में पासपोर्ट ऑफिस के ठीक सामने है।

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान कैश और ज्वेलरी बरामद की गई है। टीम नवादा के मंगर बिगहा मोहल्ला स्थित किराये के मकान में टीम तलाशी ली रही है। अखिलेश प्रसाद पिछले सात साल से नवादा में पोस्टेड हैं और वे नालंदा के रहने वाले हैं।

स्पेशल विजलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit raid ) की टीम की ओर से आय से अधिक संपत्ति मामले में वन विभाग के अधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद के कई ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid at Forest Officer premises in Nawada and Patna) की है।

राजधानी पटना और नवादा पैतृक आवास पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है. अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश, कई सोने की ईंट, भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण और कई निवेश के कागजात मिले हैं। छापेमारी अभी जारी है।

अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसन खान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का मामला विजिलेंस थाने में दर्ज किया गया है। मामले में स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद आज उनके पटना और नवादा आवास पर छापेमारी चल रही है।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि वन एवं पर्यावरण विभाग के रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद (Range officer Akhileshwar Prasad) के खिलाफ 27 जनवरी को आय से अधिक संपत्ति का मामला विजिलेंस थाने में दर्ज किया गया है।

मामले में स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद शुक्रवार को उनके पटना और नवादा आवास पर छापेमारी (Vigilance Raid in Patna and Nawada) चल रही है। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश और गहने बरामद किए गए हैं।

वन-पर्यावरण के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के घर निकला ज्वेलरी की खान, भारी कैश, बेशकीमती कागजात, पटना और नवादा के ठिकानों पर निगरानी की रेड
वन-पर्यावरण के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के घर निकला ज्वेलरी की खान, भारी कैश, बेशकीमती कागजात, पटना और नवादा के ठिकानों पर निगरानी की रेड

जानकारी के अनुसार, बिहार में नवादा के प्रभारी डीएफओ व रजौली के रेंज ऑफिसर अखिलेश प्रसाद के नवादा के मंगर बीघा स्थित आवास और पटना के खजपुरा स्थित आवास पर तलाशी ली। प्रारंभिक जांच में अखिलेश्वर प्रसाद के पास आय से 110 गुणा अधिक संपत्ति मिली है।

नवादा पुलिस के सहयोग से रजौली वन विभाग के रेंजर सह नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर छापेमारी की जा रही है।मंगर बीघा में डीएफओ एक किराए के मकान में रह रहे थे, जहां पुलिस छापेमारी कर रही है।

प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापे का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि, वन विभाग के रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद नवादा के आवास पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि, यहां से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उससे आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है।

उन्होंने बताया कि, इसके अलावा पटना में भी कार्रवाई चल रही है। नवादा के छापेमारी दल में शामिल अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि भारी संख्या में बैंकों के पासबुक व रुपये हुए बरामद किए गए हैं ।जिसे पटना ले जाकर इसकी विस्तृत जांच कर ही मीडिया को रिपोर्ट प्रसारित की जाएगी।

अखिलेश प्रसाद रजौली के साथ ही कौवाकोल रेंज के भी प्रभारी थे। जहां बड़े संख्या में अवैध आरा मिलों का संचालन चल रहा था। वन तस्करों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खैर समेत कई बेशकीमती लकड़ियों की भी तस्करी हो रही थी।

रजौली वन क्षेत्र में कई बंद पड़े अवैध खदानों में भी अवैध उत्खनन कराए जा रहे थे। जिससे भी भारी रुपये रिश्वत के रूप में महिनवारी अखिलेश्वर कुमार को मिलती थी।निगरानी डीएसपी चंद्र भूषण ने बताया कि पटना सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी का सिलसिला जारी है।देर शाम विस्तृत रिपोर्ट दी जा सकती है ,लेकिन अभी तक जो भी बरामद हुआ है।इससे वित्तीय अनियमितता व आय से अधिक संपत्ति का बड़ा मामला बनता है। नवादा स्थित डीएफओ के आवास के निकट भारी संख्या में नागरिकों की भीड़ जुटी है।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें