लंबे समय से बालू की किल्लत झेल रहे नागरिकों और निर्माण एजेंसियों को खनन विभाग ने बड़ी राहत देते हुए भोजपुर में बालू उत्खनन और परिचालन की अनुमति दे दी है।खनन विभाग की कार्रवाई के बाद जिले के कोइलवर सोन नदी से बालू का खनन एवं परिचालन शुरू हो गया है।
कोइलवर टीबी सेनेटोरियम बालू घाट पर चहल पहल शुरू हो गई है और बालू के उठाव को लेकर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई देने लगी है।भोजपुर में बालू माफियाओं की सोन नदी में दबिश और अवैध खनन को लेकर ब्राडसन कम्पनी द्वारा मई माह से बालू के खनन,परिचालन और भंडारण से हाथ खड़े कर दिए जाने के बाद से ही जिले में बालू के खनन पर रोक लगाए जाने से बालू की किल्लत हो गई थी।
आम आदमी से लेकर निर्माण एजेंसियों तक को इस किल्लत की भारी कीमत चुकानी पड़ रही थी।निजी मकान से लेकर निर्माण एजेंसियों के निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए थे।अब भोजपुर जिले में नए सिरे से 20 बालू घाटो की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।इसके अलावा जिले के अन्य 33 बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इन घाटो की भी नीलामी हो जाएगी।
भोजपुर में नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने वाले 20 बालू घाटों के संवेदकों को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। बिहार राज्य खनिज निगम द्वारा कार्यादेश से सम्बंधित सभी कागजात खनन विभाग के सहायक निदेशक को भेज दी गई है। खनन विभाग द्वारा बालू घाटो की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने के बाद अब फिर से जिले में बालू लदे वाहनों की लंबी कतारें दिखाई देने लगी है और बालू को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
लोगो ने महीनों से रोक कर रखे गए निर्माण के कार्य को शुरू कर दिया है। बालू की निकासी शुरू हो जाने से महिनों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे राज मिस्त्री और मजदूरों को भी बड़ी राहत मिल गई है।राज मिस्त्री और मजदूरों को काम मिलने शुरू हो गए हैं और उनके चेहरे पर भी मुस्कान दिखाई देने लगे हैं।
खनन विभाग की कार्रवाई के बाद कोइलवर स्थित टीबी सेनेटोरियम बालू घाट से बालू का खनन और परिचालन शुरू हो गया है।जल्द ही लोदीपुर,पैंसठ घाट पर भी बालू का उत्खनन शुरू होगा।इसके लिए सोन नदी के घाट से सड़क तक पहुंच पथ का निर्माण युध्दस्तर पर चल रहा है।
भोजपुर के सहायक खनन निदेशक आनंद प्रकाश ने बुधवार को बताया कि जल्द ही नीलाम किये गए सभी 20 बालू घाटों से बालू का खनन शुरू हो जाएगा और अन्य 33 घाटो की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर इन बालू घाटो से भी बालू की निकासी और बिक्री शुरू कर दी जाएगी।भोजपुर जिले में बालू खनन शुरू हो जाने से नए साल में अब लोगों को बालू की किल्लत नही झेलनी पड़ेगी और निर्माण कार्य को लेकर लोगो के सपने अब पूरे होने लगेंगे।
इधर जिले में बालू खनन शुरू होने के साथ सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लगने से कोइलवर के इलाके में विभिन्न इलाकों की सडको पर जाम की स्थिति बन गई है।कोइलवर बबुरा मुख्य मार्ग,कोइलवर धनडीहा चांदी मार्ग,चांदी संदेश मार्ग,चांदी सकडडी कुल्हड़िया मार्ग,कोइलवर आरा मुख्य मार्ग सहित कई सडको पर बालू लदे वाहनों के कारण जगह जगह जाम की स्थिति बन गई है।