बिहार के सरकारी स्कूलों में (Government School Of Bihar) पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट (Education Department Order) लगेंगे। यह काम जल जीवन हरियाली अभियान के तहत होगा। सरकारी स्कूलों (Government School Of Bihar ) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है।
नीतीश सरकार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों की छतों पर सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant In Schools) लगाने की दिशा में का शुरु हो गया है। सोलर प्लांट लगाने के लिए सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत हायर सेकेंडरी स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगेगा।
जल-जीवन- हरियाली अभियान से जिले के सभी हाई स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इस बारे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ब्रेडा द्वारा ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पैनल का अधिष्ठापन किया जाना है।
राज्य सरकार ने पहले चरण में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ब्रेडा द्वारा सोलर पैनल लगाए जाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत आदेश जारी किया है।
ब्रेडा द्वारा प्लांट की स्थापना एवं नेट मीटरिंग के लिए कई बिंदुओं पर विद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग से अपेक्षा की है। इसको लेकर विद्यालयों द्वारा स्वीकृत भार का आवेदन दिया जाएगा। स्वीकृत सिंगल फेज को थ्री फेज कनेक्शन कराना होगा साथ ही तार की भी उपलब्धता रखनी होगी। ब्रेडा और शिक्षा विभाग के बीच इस आशय एकरारनामा भी होगा। ब्रेडा ने तमाम कार्यों में प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के सहयोग की अपेक्षा की है।
जिसमें स्वीकृत भार वृद्धि के लिए आवेदन, स्वीकृत भार वृद्धि के साथ-साथ सिंगल फेज को थ्री फेज कनेक्शन करना एवं तार उपलब्ध कराना इसके अलावा नेट मीटरिंग हेतु आवेदन एवं इकरारनामा और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का सहयोग मांगा गया है। इस कार्य के निष्पादन हेतु ब्रेडा के पदाधिकारियों के स्थल निरीक्षण में सहयोग एवं समन्वय प्रदान किया जाना है।
विद्यालय में प्लांट अधिष्ठापन के लिए ब्रेडा द्वारा उपलब्ध कराए गए वांछित कागजात इकरारनामा पर हस्ताक्षर के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने अस्तर से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्राधिकृत करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर के शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित यह जाने का निर्देश दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थल निरीक्षण के दौरान वे ब्रेडा के अधिकारियों को सहयोग करें तथा उनसे समन्वय स्थापित करें। सभी डीईओ ब्रेडा के साथ एकरारनामे पर हस्ताक्षर के लिए अपने-अपने जिले के स्कूलों के हेडमास्टरों को अधिकृत करेंगे। जिलास्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से इस कार्य के लिए एक नोडल अफसर नामित किया जाएगा।
नोडल अफसर का फोन नंबर अपर मुख्य सचिव ने जिलों से मांगा है। गौरतलब हो कि अब राज्य की सभी पंचायतों में एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित हैं। करीब 3365 पंचायतों में मध्य विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित किया गया है। इन सभी स्कूलों में जल्द ही सोलर पावर प्लांट लगाने की स्थापना की तैयारी की जानी है।