back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

 जम्मू कश्मीर में DG Jail एचके लोहिया का मर्डर, आतंकी संगठन PAFF ने ली जिम्मेदारी, कत्ल के बाद से नौकर फरार…हत्या के कई एंगिल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में जेल हेमंत लोहिया की हत्या कर दी गई है। वह अपने घर में मृत पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। उनका नौकर लापता है इसलिए हत्या का शक उसके ऊपर ही जा रहा है।

हालांकि, आतंकी संगठन पीएएफएफ (Peoples Anti Fascist Force) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है( इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है। पीएएफएफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। हालांकि, पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में अधिकारी के एक घरेलू सहायक पर मुख्य आरोपी होने का शक जताया है।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया जम्मू स्थित अपने आवास में मृत अवस्था में पाए गए। पहले लोहिया की गला घोंटकर हत्या की गई। बाद में काटने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक डीजी जेल हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके जम्मू स्थित आवास में मिला है। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर उनकी हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस की टीमें उनके घर से सबूत एकत्र कर रही हैं।एचके लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले जिनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे। पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी।

उन्होंने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है।

पुलिस के बयान में कहा है, प्रारंभिक जांच के मुताबिक, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकी घटना है लेकिन जब तक जांच चल रही है, किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और आरोपी की मानसिक स्थिति बताने वाले कुछ दस्तावेजी सबूत जब्त कर लिए हैं। संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें साझा की जा रही हैं। जिस किसी को भी उसकी कोई सूचना मिले, वह फौरन पुलिस को इत्तला दे।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें