सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के हरावत हाजी टोला के समीप एनएच 106 पर सिमराही नगर पंचायत के महानंद भगत के दामाद देवाषीष जायसवाल से बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट ली।
पीड़ित की ओर से थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि देवाशीष जायसवाल जीविका कार्यालय सुपौल में कार्यरत है वे अपनी पत्नी डोली कुमारी जो मधेपुरा कॉलेज में कार्यरत है को बाइक पर लेकर ससुराल सिमराही आ रहे थे।
इसी दौरान गणपतगंज बाजार से आगे हरावत उच्च विद्यालय के पास लाल रंग के स्पेंडर बाइक से चार बदमाश ने उनके बाइक को आगे से हथियार का भय दिखाकर घेर लिया और एक अन्य बदमाश हेलमेट पर चाकू से प्रहार करने लगे। जिसमे हेलमेट टूट गया और वे सड़क पर गिर गए।
बदमाश बाइक लूट राघोपुर की तरफ भाग निकला। उसकी आवाज सुन कर आस पास के लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर थाना को दी और उसे सिमराही अस्पताल लाया गया।
जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही अपराधियो को दबोच लिया जाएगा। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व उक्त जगह पर अपराधियों ने एक व्यवसायी से 15 लाख रुपया लूट लिया था। इस मामले में भी अब तक अपराधियों को नहीं पकड़े जाने से व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।
इधर, हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
राघोपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर में संध्या गश्ती के दौरान बुधवार की शाम राघोपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हाथ में अवैध पिस्टल लेकर फोटो एवं वीडियो वायरल मामले में दो युवक को रंगेहाथ दबोचा।
थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि क्षेत्र में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली जिससे लोगों में भय फैल गया। मामले की जांच के लिए जैसे ही पुलिस बल के साथ दौलतपुर पहुंचा तो पुलिस को देखकर एक लड़का भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा। जिसके तलाशी लेने पर पेंट के पॉकेट से एक 303 का मिस फायर गोली मिला।
पूछताछ पर लड़का ने अपना नाम प्रकाश कुमार मेहता पिता उपेंद्र मेहता साकिन दौलतपुर बताया। वायरल वीडियो को दिखाने पर पिस्टल हाथ में लेने वाला लड़का का नाम शिवम कुमार पिता कृपानन्द मेहता साकिन दौलतपुर वार्ड 13 थाना राघोपुर निवासी का बताया।
उसdh निशानदेही पर शिवम कुमार के घर पर छापा मारा तो उसे घर पर पाया और उसे भी हिरासत में लिया। उसका घर का तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी संख्या 8/2022 दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।