गुवाहाटी से ट्रक में भरकर कोरियर का सामान लेकर दरभंगा जा रहे ट्रक को अपराधियों ने पहले चारों तरफ से घेरा, कहा-रोको नहीं तो गोली मार देंगे फिर चालक गया जिले के नरेश यादव और खलासी को बनाया बंधक, अपनी गाड़ी पर लादा और चल दिया..फिर ये हुआ…? पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, कोरियर कंपनी का ऑनलाइन का सामान लेकर गुवाहाटी से दरभंगा आ रहे ट्रक को अगवा कर अपराधियों ने उसमें से सारा सामान लूट लिया और ट्रक का खलासी समेत चालक को बंधक बनाकर अपनी गाड़ी पर ले जाकर कहीं सूनसान जगह पर छोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर चालक और खलासी को बाद में छोड़ दिया। ट्रक चालक नरेश यादव के अनुसार वह दो दिन पूर्व गुवाहाटी से ट्रक में कोरियर का सामान लेकर दरभंगा के लिए निकला।
इस दौरान देर रात को किशनगंज से पहले एक जगह पर गाड़ी रोककर खाना खाया। इसके बाद जैसे ही पूर्णिया जीरो माइल के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक चार चक्का गाड़ी पर आधा दर्जन अपराधी ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया। जबतक कुछ समझ पाते दो बदमाश ट्रक के पास आकर बोला, ट्रक का गेट खोलो नहीं तो गोली मार देंगे।
इसके बाद जैसे ही नरेश ने गेट खोला अपराधियों ने दोनों चालकों को बांधकर अपने गाड़ी में जबरन बैठा लिया। वही एक अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गया। इस दौरान ट्रक के दोनो चालकों के साथ अपराधियों ने जमकर मारपीट भी की। मारपीट के बाद ट्रक को रानीगंज अररिया मार्ग पर कमलपुर के समीप छोड़ दिया।
नरेश ने बताया कि वह किसी तरह रानीगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी रानीगंज थानाध्यक्ष को दी। घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थानाध्यक्ष कमलपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, एडीपीओ पुष्कर कुमार पूर्णिया पहुंचकर छानबीन में जुट गए। रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ने घटना की जानकारी दी है। घटना की छानबीन की जा रही है।