
दुमका से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जामा थाना क्षेत्र के भटिनया पंचायत के समीप दुमका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन (Railway) ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
वहीं, ट्रैक्टर पर सवार दो मजूदरों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस स्थल पर यह घटना हुई, वहां एक पगंडडीनुमा सड़क है, जिससे होकर ग्रामीण और वाहन अवैध तरीके से रेलवे (Railway) ट्रैक पार करते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कान में ईयर फोन लगाकर ट्रैक्टर चालक ट्रेन में टक्कर मार दी। हादसा ट्रैक पार करने के दौरान हुआ जब Passenger Train की चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर चालक कान में ईयर फोन लगाकर चल रहा था। वहीं, ट्रैक्टर पर गोबर खाद व भूसी लदा था। इस दौरान कान में ईयर फोन लगाकर बगैर रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलने पर जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में लगी है। दुर्घटना के बाद रेलवे (Railway) ट्रैक पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। ट्रेन करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही। हालांकि, ट्रेन पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई है।
ट्रैक्टर चालक की पहचान नीलचंद राय के रूप में हुई है। वह मधुबन तिलाटाड़ का रहने वाला था। हादसा इतना भीषण था कि पूरा ट्रैक्टर ही ट्रैक पर पलट गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। इसके अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मौके से वाहन को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक मामूली क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक की मरम्मत की। इसके बाद भागलपुर से हावड़ा जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस को धीरे-धीरे क्रॉस कराया गया।